सर्दी का स्वाद: परिवार को पिलाएं गर्मागर्म गार्लिक वेजिटेबल सूप, 10 मिनट की रेसिपी से मिलेगा रेस्त्रां वाला स्वाद तो सेहत भी रहेगी चंगी
Winter Special Food (Garlic Vegetable Soup Recipe): बदलते मौसम के साथ हमारे खानपान में भी बदलाव आता है। ठंड की शुरुआत के साथ ही घर-घर में लोग सूप पीने लगते हैं। खासतौर से वेजिटेबल सूप हेल्थ के लिए अच्छा होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए गार्लिक वेजिटेबल सूप की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं।
winter special garlic vegetable soup recipe step by step in hindi
Winter Special Food (Garlic Vegetable Soup Recipe): ठंड का मौसम आ गया है। घरों से पराठे, घी और साग की खुशबू आने लगी है। ये मौसम खाने और खिलाने का है। विंटर सीजन में वैसे तो स्वास्थ की चिंता कम रहती है, लेकिन बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आ जाती है। ऐसे में सूप सबसे असरदार साबित होता है। सूप कई तरह के होते हैं, लेकिन ठंड में सबसे ज्यादा डिमांड वेजिटेबल सूप की रहती है। बच्चे हो या बुढ़े ये सूप हर किसी तो पसंद आता है। इस सूप को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है।इसलिए आज हम आपके लिए गार्लिक वेजिटेबल सूप की खास रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी को आप 10 मिनट में अपनी फैमिली के लिए बना सकते हैं।
गार्लिक वेजिटेबल सूप बनाने के लिए सामग्री-
1) लहसुन – 2 टी स्पून
2) उबली हुई मिक्स सब्जियां (फ्रेंच बीन्स, गाजर और फूलगोभी) – 1 कप
3) प्याज – 1/4 कप
4) ओट्स – 2 टेबल स्पून
5) हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
6) तेल – 1 टी स्पून
7) काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
8) नमक – स्वादानुसार
गार्लिक वेजिटेबल सूप बनाने की विधि-
गार्लिक वेजिटेबल सूप बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक गहरे तले वाली कड़ाही या नॉन स्टिक पैन लेनी है।
अब इसी पैन में तेल डालकर गर्म करें। फिर उसके बाद इसमें कटे हुए प्याज और लहसुन डालें और फिर मीडियम फ्लेम पर लगभग दो मिनट तक फ्राई करें।
जब यह फ्राई हो जाए तो इसमें मिक्स सब्जियां (फ्रेंच बीन्स, गाजर और फूलगोभी) जो कि पहले से ही उबालकर रखी हैं उन्हें डाल दें। अब इन्हें एक बड़े चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे लगभग 3 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर ही बीच-बीच में चलाते हुए पकने दें।
जब यह अच्छी तरह से फ्राई हो जाए तो इसमें ऊपर से धनिया और ओट्स को डालकर मिला दें। इसमें आवश्यकता के अनुसार पानी भी डाल दें। अब इसे भी लगभग दो मिनट तक अच्छे से पकाएं।
अब आपका हेल्दी और टेस्टी गार्लिक वेजिटेबल सूप तैयार हो चुका है। इसे बाउल में डालकर गर्मागर्म ही सर्व करें। ये आपकी सर्दियों में स्वाद और स्वास्थ दोनों का ध्यान रखने वाला है।
ध्यान दें - वेजिटेबल सूप बनाने से पहले ही सब्जियों को अच्छे से उबालकर रख लें। इसके अलावा तुरंत पानी में उबलकर तैयार हो जाने वाले ओट्स ही सूप में डालें। बता दें कि अगर सूप में नमक ज्यादा हो जाए तो आप नींबू या पानी डालकर भी इसे ठीक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
शगना दी मेहंदी: दूल्हे के हाथों में दुल्हन का नाम, देखें लड़कों की मेहंदी के रॉयल डिजाइन्स और Photos
स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं शहद, लगाते ही खिल उठेगी त्वचा, जानें लगाने का सही तरीका
Happy Birthday Papa Wishes: भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आंसू अपने हंसाया हमको.., इन खूबसूरत शायरी संदेशों से अपने पिता को कहें हैप्पी बर्थडे पापा
Kaifi Azmi Shayari: झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं.., दिल को सुकून देने के लिए पढ़ें कैफी आज़मी के 22 मशहूर शेर
Anand Mahindra Powerful Motivational Quotes: जीवन को नई दिशा दिखाती है आनंद महिंद्रा की ये बातें, आपने मान ली तो सफलता चूमेगी कदम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited