Summer Shayari: ए गर्मी थोड़ा तो रहम खा, हम यहां कूलर में जल रहे हैं... करीबियों और खास दोस्तों को भेजें गर्मी की ये 10 शानदार शायरी
Summer Shayari in Hindi: गर्मी का मौसम इन दिनों लोगों को जमकर परेशान कर रहा है। देश की ज्यादातर जगहों में तापमान लगातार बढ़ते ही जा रहा है। गर्मी को लेकर हम आपके साथ 10 ऐसी शानदार शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने खास दोस्तों और करीबियों को भेजकर उनसे गर्मी के मजे ले सकते हैं।
Summer Shayari: करीबियों और खास दोस्तों को भेजें गर्मी की ये 10 शानदार शायरी।
Best Summer Shayari: देश में इस समय गर्मी का बुरा हाल है। खासतौर से उत्तर भारत में तो सूरज जमकर आग बरसा रहा है। तापमान भी हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। भीषण गर्मी के साथ लू से लोग परेशान हैं। दोपहर के समय सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। छत की टंकी का पानी गीजर से भी ज्यादा गर्म हो रहा है। गर्मी को लेकर लोग एक दूसरे को गर्मी की शायरी भेजकर जमकर मजे भी ले रहे हैं। गर्मी को लेकर हम भी आज आपके साथ इससे संबधित कुछ शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों आदि को भेजकर जमकर मजे ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- गर्मी की फिक्र न करो, ठंडे पानी से फ्रिज को भरो... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी की ये शानदार शायरी
ये भी पढ़ें- गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी
गर्मी को लेकर शायरी (Summer Shayari)
1. गर्मी में ठंडी हवाओं से मिलता है सुकून,
तुमसे बातें करने के लिए रहता है जुनून,
ज्यादा गर्मी का मौसम सहा नहीं जाता,
अब तुमसे दूर रहा भी नहीं जाता।
Summer Shayari in Hindi 1
2. न कुछ खाने को जी चाहता है,
न किसी के पास जाने का जी करता है,
न बाहर जाने की इच्छा होती है,
ऐसे मौसम में बस एसी चलाकर लेटना दिल चाहता है।
3. गर्मी का मौसम है,
होगी थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार,
अपने बिस्तर छत पर तुम भी कर लो तैयार,
गर्मी का मौसम बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे यार।
Summer Shayari in Hindi 2
4. ए गर्मी थोड़ा तो रहम खा,
हम यहां कूलर में जल रहे हैं,
पर उनका क्या जो बिना छत के रह रहे हैं।
5. निकले थे हम भी मोहब्बत की तलाश में,
बाहर पारा इतना चढ़ा था कि,
कोल्ड ड्रिंक पीकर घर वापस लौट आए।
Summer Shayari in Hindi 3
6. गर्मी की फिक्र न करो,
ठंडे पानी से फ्रिज को भरो,
थोड़ा तुम भी पियो,
थोड़ा दूसरों को भी पिलाओ,
गर्मियों को खुशी-खुशी बिताओ।
7. गर्मी पड़ रही है बेहिसाब
मजा आ रहा है बेमिसाल
जैसे यह वक्त बीत रहा है तेरे साथ
ऐसे ही बीते हमारा पूरा का पूरा साल।
Summer Shayari in Hindi 5
8. न मुस्कुराने का मन करता है,
न किसी से दिल्लगी करने को जी करता है,
गजब की गर्मी पड़ रही है,
बस शिमला जाने का मन करता है।
9. अब तो चमड़ी जलाने वाली गर्मी पड़ रही है बाहर,
पर इक वो है जिसका दिल पिघलने का नाम नहीं लेता।
Summer Shayari in Hindi 4
10. गर्मी का जब ये मौसम आता है,
हर किसी को ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता है,
आग उगलता है बेशक ये सूरज,
पर आइसक्रीम खाने का मजा भी तो आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited