स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है घी, शीशे जैसी चमकदार त्वचा के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

घी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये सेहत को जितना फायदा पहुंचाता है उतना ही ये स्किन को भी लाभ पहुंचाता है। घी का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को शीशे जैसा चमकदार बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्या है स्किन पर घी इस्तेमाल करने का सही तरीका।

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है घी (Source:istock)

Ghee for skin: ग्लोइंग और चमकदार स्किन की ख्वाहिश भला कौन नहीं रखता है। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे और हमेशा शीशे जैसी चमकदार बनी रहे। इसके लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि हर बार मन चाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि हर भारतीय किचन में कई ऐसी चीजें उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। इसी में से एक है घी। घी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये सेहत को जितना फायदा पहुंचाता है उतना ही ये स्किन को भी लाभ पहुंचाता है। घी का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को शीशे जैसा चमकदार बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्या है स्किन पर घी इस्तेमाल करने का सही तरीका।

चेहरे पर ऐसे करें घी का इस्तेमाल- how to use ghee on faceग्लोइंग स्किन के लिए

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए 1 चम्मच घी में आधा चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और गुलाबजल मिक्स कर एक फेस पैक तैयार कर लें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करने से आपको जल्द रिजल्ट दिखेगा।

झुर्रियों के लिए

End Of Feed