Adrak Ke Fayde: पुरुषों के लिए अदरक का सेवन है बहुत जरूरी, रोज खाने से हो सकते हैं ये फायदे
adrak ke fayde in hindi: भारतीय रसोई में अदरक को बहुत अहमियत दी जाती है। वैसे अदरक एक औषधि भी है और पुरुषों के लिए कई तरीके से गुणकारी है। यहां आप जान सकते हैं कि मर्दों को अदरक का सेवन क्यों करना चाहिए।
हालांकि ऐसा माना जाता है कि आदमियों के शरीर के लिए अदरक का सेवन अत्यधिक लाभदायक होता है। ये हैं पुरुषों के लिए अदरक के कुछ फायदे।
संबंधित खबरें
Ginger Benefits for Men
- मांसपेशियों के दर्द से राहत – अदरक में कई तरह के एंटी इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में खासतौर से मांसपेशियों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। जो पुरुष बहुत ज्यादा वर्कआउट करते हैं, उन्हें अक्सर हड्डियां टूट जाने जैसी समस्या हो जाती है। अदरक के नियमित रूप से सेवन से इस तरह की दिक्कत को कंट्रोल किया जा सकता है। आप अपने खाने में, चाय में अदरक डाल सकते हैं या फिर किसी और तरीके से भी इसका इनटेक कर सकते हैं।
- ओस्टियो आर्थराइटिस के दर्द से राहत – आर्थराइटिस पर किए गए कई शोध में इस बात का पता चला है कि, ओस्टियो आर्थराइटिस से पीड़ित पुरुषों को खाने में अदरक जरूर खानी चाहिए। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से आर्थराइटिस की वजह से होने वाले जोड़ो के दर्द में भी आराम मिलता है। इसके अलावा जोड़ो की जकड़न में भी फायदा हो सकता है। अदरक खासतौर से घुटनों के आर्थराइटिस में सहायक मानी जाती है।
- वजन कम करने में मददगार – जितना आसान वजन बढ़ाना हो सकता है वजन कम करना उतना ही मुश्किल। संतुलित पौष्टिक आहार, एक्सरसाइज सब कुछ नियमित रूप से करने के बाद ही वजन कम करने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। हालांकि अदरक का सेवन इसमें तेजी लाने का काम कर सकता है। शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण फैट घटता है। इसी के साथ अदरक आंत में होने वाली सूजन को भी कम करता है तथा आपको पेट भरा होने जैसा महसूस होगा। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही खाने के बीच में, आधी रात को लगने वाली भूख के समय एक कप अदरक, शहद और नींबू वाली चाय पी लेनी चाहिए। जिससे आपकी क्रेविंग्स भी दूर हो जाएगी तथा कैलोरी इनटेक भी ज्यादा नहीं होगा।
- ब्लड शुगर लेवल का नियंत्रण – रिसर्च में पाया गया है कि अदरक से आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इससे न केवल डायबिटीज के मरीज बल्कि इससे प्री डायबिटीज के मरीजों को भी राहत मिल सकती है। स्वस्थ शरीर के लिए नियंत्रित शुगर लेवल का होना बहुत आवश्यक है। अदरक का सेवन हृदय संबंधित रोगों में भी फायदेमंद है, हालांकि इसका ज्यादा सेवन भी नहीं करना है।
- जोश बनाए रखना – अदरक का सेवन पुरुषों में बढ़ती उम्र के साथ गिरने वाले स्टेमिना को वापस लाने में भी सहायक मानी जाती है। ये आदमियों में शक्ति, जोश और पौरुष को बढ़ाने वाली मानी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
Peacock Rangoli Designs: खूब ट्रेंड में है ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, सालभर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा तो घर में आएंगी खुशियां, देखें Mor Rangoli Designs
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited