Skin Care Tips: चिपचिपी त्वचा से छुटकारा दिलाने में सहायक है ग्लिसरीन, इन चीजों के साथ मिलाकर करें इस्तेमाल, दूर होगी स्किन प्रॉब्लम
Skin Care Tips: अगस्त का महीने खत्म होने को आ गया है लेकिन इस महीने में भी हल्की हल्की बारिश हो रही है। कभी धूप कभी बारिश होने की वजह से मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है। ह्यूमिडिटी का असर स्किन पर देखने को मिलता है। इसकी वजह से स्किन चिपचिपी हो जाती है जिसकी वजह से पिंपल जैसी समस्याएं होती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन का बेहद खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
glycerin benefits for skin
Skin Care Tips: अगस्त का महीने खत्म होने को आ गया है लेकिन इस महीने में भी हल्की हल्की बारिश हो रही है। कभी धूप कभी बारिश होने की वजह से मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है। ह्यूमिडिटी का असर स्किन पर देखने को मिलता है। इसकी वजह से स्किन चिपचिपी हो जाती है जिसकी वजह से पिंपल जैसी समस्याएं होती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन का बेहद खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। स्किन की देखभाल के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह ग्लिसरीन का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कुछ चीजों के साथ करते हैं तो ये स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। संबंधित खबरें
गुलाब जल और ग्लिसरीन
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और चेहरा पर ग्लो भी आएगा। संबंधित खबरें
मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन
पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन में मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं और चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाएं। फिर इसे साफ पानी से धो लें। संबंधित खबरें
शहद और ग्लिसरीन
पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा दिलाने में ग्लिसरीन और शहद का फेस पैक काफी असरदार माना जाता है। एक्ने और पिपंल से छुटकारा दिलाने में शहद और ग्लिसरीन काफी सहायक है। संबंधित खबरें
नींबू और ग्लिसरीन
स्किन की खुजली और लालिमा दूर करने के लिए आप नींबू के रस में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited