होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Golgappe Ki Recipe: गोलगप्पे कैसे बनाते हैं - होली पर बनाएं तीखे, खट्टे और मीठे पानी वाले दिल्ली स्टाइल गोलगप्पे, कम टाइम में होंगे तैयार

Golgappe Recipe in Hindi (गोलगप्पे कैसे बनते हैं) : अगर आप चटपटे खाने के शौकीन हैं तो इस होली जरूर ट्राई करें गोलगप्पे की ये रेसिपी। खट्टा-मीठा होने के साथ तीखेपन का गजब का स्वाद मिलेगा। यहां जानें गोलगप्पे कैसे बनाते हैं, गोलगप्पे का पानी कैसे बनता है और दिल्ली स्टाइल गोलगप्पे बनाने की रेसिपी और तरीका।

gol gappe recipe in hindigol gappe recipe in hindigol gappe recipe in hindi

Golgappe Recipe in Hindi (गोलगप्पे कैसे बनते हैं)

Golgappe Recipe in Hindi (गोलगप्पे कैसे बनते हैं) : होली वाले दिन घर पर कई तरह की डिशेज बनाते हैं। लेकिन अगर इस बार आपका मन कुछ चटपटा और मजेदार खाने को हो रहा है तो आप कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है- स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पे। गोलगप्पे की तो नाम से ही मुंह में पानी आ जाती है। ये आपकी होली को और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना देंगे। चलिए जानते हैं इस सुपरटेस्टी स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पे की रेसिपी।

गोलगप्पे बनाने की सामग्री

  • बारीक सूजी - 1.25 कप (200 ग्राम)
  • गेहूं का आटा- 1 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • बेकिंग पाउडर- 1 चुटकी
  • पानी- आटा गूंथने के लिए
  • तेल-तलने के लिए
End Of Feed