Good Friday 2024 Wishes: जब भी रोया मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई.. गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के इन संदेशों को करें शेयर, इन कोट्स से भेजें शुभकामनाएं
Good Friday 2024 Wishes: ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी। गुड फ्राइडे के दिन उनके इसी कुर्बानी को याद किया जाता है। ऐसे में आप अपने करीबियों को ये गुड फ्राइडे मैसेज, कोट्स भेजकर ईसा मसीह के बताए हुए रास्ते पर चलने की याद दिला सकते हैं।
Good Friday 2024 Wishes, Quotes, Messages In Hindi
Good Friday 2024 Wishes, Quotes: साल 2024 में 29 मार्च को गुड फ्राइडे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बेहद खास और पवित्र है। बाइबल के अनुसार, आज ही के दिन प्रभु यीशु ने लोगों को प्रेम और ज्ञान का संदेश दिया था, लेकिन यहूदियों ने उन्हें इसी दिन सूली पर चढ़ा दिया। इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे का नाम भी दिया जाता है। इस दिन लोग प्रभ यीशु को याद करते हैं, चर्च जाते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने की कसम खाते हैं। अगर आप भी गुड फ्राइडे के दिन किसी अपने को ईसा मसीह के विचार और संदेश की याद दिलाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपके लिए गुड फ्राइडे के खास संदेश, मैसेज, कोट्स, तस्वीरें लेकर आए हैं।
Good Friday 2024 Wishes, Messages, Jesus Images And Thoughts To Share With Friends And Family-
1. कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई।
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई।
2. ईश्वर का बंदा बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं पूरी कर जाएगा,
गुड फ्राइडे पर सारे दुख दर्द ले जाएगा,
तोहफे में सिर्फ खुशियां ही खुशियां दे जाएगा।
3. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
4. गुड फ्राइडे बनकर आया उजाला,
खुल जाएगा सबकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला।
5. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए प्यारे फूल हैं हम।
हैप्पी गुड फ्राइडे 2024
6. मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है।
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है।
7. जीवन में ऊंची छलांग लगाना ही काफी नहीं,
ईश्वर का साथ होना भी जरूरी है।
हैप्पी गुड फ्राइडे 2024
8. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
9. गुड फ्राइडे,
शत शत नमन है उस ईश्वर को,
जिसने जीवन भर दुख सहकर भी हमें जीवन प्रदान किया।
10. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited