Good Morning Quotes: शानदार अंदाज से करें अप्रैल की शुरुआत, देखें गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स और अप्रैल फूल विशेज
Good Morning Quotes (गुड मॉर्निंग अप्रैल फूल): नए माह की शुरुआत इस बार नए सप्ताह से हो रही है और अप्रैल की पहली सुबह की शुरुआत थोड़ी प्यार और मस्ती भरी बातों के साथ हो इससे बेहतर क्या होगा। देखें मनडे गुड मॉर्निंग कोट्स, अप्रैल फूल विशेज, कोट्स, मैसेज, इमेज डाउनलोड।
Good morning Quotes April fools day monday morning images
Good Morning Quotes (गुड मॉर्निंग अप्रैल फूल): अप्रैल के इस पहले सोमवार के साथ नए महीने और नए सप्ताह की नई और खुशनूमा शुरुआत हो रही है। वैसे तो सोमवार का दिन हर किसी के लिए ही बहुत खास होता ही है, छुट्टी के बाद वाला हफ्ते का ये पहला दिन नए जोश और उत्साह से भरा होता है। ऐसे में इस खास और अप्रैल के पहले दिन को और बेहतरीन बनाने के लिए सुबह सवेरे ये शानदार गुड मॉर्निंग वाले मैसेज, कोट्स पढ़ना व अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजना तो बनता है। देखें मनडे गुड मॉर्निंग कोट्स, अप्रैल फूल विशेज, कोट्स, मैसेज, इमेज डाउनलोड।
मनडे गुड मॉर्निंग इमेज, कोट्स विशेज, Good Morning April Fool Day
1. रोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।
Good Morning Dear
2. काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का..
सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
3. गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है
Happy April Fool Day
Good Morning images
4. जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
Good Morning Monday
Monday Morning Wishes
5. बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका सोमवार का दिन शुभ हो
Happy Monday
6. शीतला माता का आशीर्वाद आपको सदा मिलता रहेगा। शीतला सप्तमी की ढेरों शुभ कामनाएं।
7. इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
हाहा गुड मॉर्निंग, हैप्पी अप्रैल फूल!
April Fools jokes
8. घायल तो यहां हर एक परिंदा है
मगर जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा है
सोमवार की सुबह मंगलमय हो
Happy Monday
9. संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी,
कमजोर क्यों न हो।
हैप्पी मनडे
10. मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू… Fool?
सुबह सुबह अप्रैल फूल बनाया
बड़ा मजा आया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited