Chocolate day Shayari: चॉकलेट डे की मीठी सुबह पर करें पार्टनर से इजहार-ए-मोहब्बत, देखें गुड मॉर्निंग चॉकलेट डे शायरी, इमेज, विशेज
Good morning Chocolate day Shayari (गुड मॉर्निंग शायरी): वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। चॉकलेट डे की इस मीठी सी सुहानी सुबह को प्यार के स्वाद से और रोमांटिक और स्वीट बनाने के लिए देखें गुड मॉर्निंग चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे मॉर्निंग विशेज, हैप्पी चॉकलेट डे।
Good morning chocolate day shayari for girlfriend
Good morning Chocolate day 2024 Shayari (गुड मॉर्निंग शायरी): वैलेंटाइन्स वीक का एक एक दिन हर कपल के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में आज वैलेंटाइन्स डे के तीसरे दिन पर कपल्स चॉकलेट डे बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मना रहे हैं। तो अगर आप भी चॉकलेट डे की सुबह को अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक और स्वीट बनाना चाहते हैं। तो ये चॉकलेट डे की विशेज, गुड मॉर्निंग लव शायरी, चॉकलेट डे शायरी इन हिंदी आपकी माशूका तो पत्नी या क्रश का दिल एकदम गार्डन गार्डन कर देंगी।
Good morning chocolate day shayari for girlfriend, friday good morning wishes
1. ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !
2. बह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !
3. खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning Dear !
4. आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
हैप्पी चॉकलेट डे !
5. हर बार दिल को मीठा कर जाता है
प्यार आपका चॉकलेट की तरह!
गुड मॉर्निंग हैप्पी चॉकलेट डे!
6. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो!
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
7. चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे!
Happy Chocolate Day !
8. मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Dear !
9. आपकी जिंदगी के हर लम्हे में
शहद के जैसी मिठास हो
आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।
Good Morning Dear !
10. ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी पलके
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !
गुड मॉर्निंग डियर !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited