Chocolate day Shayari: चॉकलेट डे की मीठी सुबह पर करें पार्टनर से इजहार-ए-मोहब्बत, देखें गुड मॉर्निंग चॉकलेट डे शायरी, इमेज, विशेज

Good morning Chocolate day Shayari (गुड मॉर्निंग शायरी): वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। चॉकलेट डे की इस मीठी सी सुहानी सुबह को प्यार के स्वाद से और रोमांटिक और स्वीट बनाने के लिए देखें गुड मॉर्निंग चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे मॉर्निंग विशेज, हैप्पी चॉकलेट डे।

Good morning chocolate day shayari for girlfriend

Good morning Chocolate day 2024 Shayari (गुड मॉर्निंग शायरी): वैलेंटाइन्स वीक का एक एक दिन हर कपल के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में आज वैलेंटाइन्स डे के तीसरे दिन पर कपल्स चॉकलेट डे बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मना रहे हैं। तो अगर आप भी चॉकलेट डे की सुबह को अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक और स्वीट बनाना चाहते हैं। तो ये चॉकलेट डे की विशेज, गुड मॉर्निंग लव शायरी, चॉकलेट डे शायरी इन हिंदी आपकी माशूका तो पत्नी या क्रश का दिल एकदम गार्डन गार्डन कर देंगी।

1. ऐ सुबह तुम जब भी आना

सब के लिये खुशियां लाना

हर चेहरे पर हंसी सजाना

हर आंगन में फूल खिलाना !

गुड मॉर्निंग डियर !

2. बह होने पर जो इंसान सबसे

पहले याद आता है वो जिंदगी

का सबसे खास इंसान होता है !

सुप्रभात डियर !

3. खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,

जो अपनों से अपनों की तरह

हर सुबह मिलते हैं !

Good Morning Dear !

4. आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ

End Of Feed