Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes: बसंत पंचमी की सुबह को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, Images
Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes: आज देशभर में धूम धाम के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म का ये बड़ा महत्वपूर्ण त्योहार है। ऐसे में सुबह सुबह अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश, कोट्स, विशेज, शायरी, फोटोज।
Happy Basant Panchami
Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म का ये एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार को बड़े धूम धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में बसंत पंचमी की सुबह अपनों को बधाई देने के लिए आप ये गुड मॉर्निंग बसंत पंचमी फोटोज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें बसंत पंचमी फोटोज, शायरी, कोट्स, विशेज, मैसेज।
Good Morning Happy Basant Panchami Images Wishes
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई।
Good Morning Happy Basant Panchami Images
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार...
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको
हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको
वसंत पंचमी का त्योहार...
Basant Panchami Quotes
सरस्वती को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2024
हल्के-हल्के से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिलकर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
हैप्पी वसंत पंचमी
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को वसंत पंचमी की बधाई
Basant Panchami Shayari
पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited