Happy Birthday Messages: दोस्त के जन्मदिन को बनाएं खास, इन प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज से कहें हैप्पी बर्थडे
Happy Birthday Messages for Best Friend: जन्मदिन हर किसी के लिए बेहद खास दिन होता है और अगर दोस्त का जन्मदिन हो तो लोग उसे खास बनाने के लिए क्या क्या नहीं करते। अगर आप भी अपने दोस्त के जन्मदिन को खास बनाना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेज सकते हैं।
Happy Birthday wishes quotes for Best Friend (Istock)
Happy Birthday Messages for Best Friend: जन्मदिन हर किसी के लिए बेहद खास दिन होता है और अगर दोस्त का जन्मदिन हो तो लोग उसे खास बनाने के लिए क्या क्या नहीं करते। अलग अलग तोहफे चुनते हैं और दोस्त के लिए खास मैसेज लिखते हैं। दोस्त के लिए कुछ लोग जन्मदिन पर शायरी लिखते हैं।अगर आप भी अपने दोस्त के जन्मदिन को खास बनाना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेज सकते हैं।
बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (Birthday Wishes for Best Friend in Hindi)
तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,
और तुम्हें खुश देखना मेरी आदत बन गयी है !
जन्मदिन की बधाई आपको !
रातें तुम्हारी चमक उठे
दमक उठे मुस्कान
Birthday पर मिल जाए तुम्हे
LED बल्ब का सामान !
Happiest Birthday Dear Friend
न गिला करता हूं ,
न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दें
बस यह दुआ करता हूं।
Happy Birthday Best Friend!
फनी बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi)
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday Friend
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You !
Happy Birthday quotes, messages, images, status in hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday Dear Friend!
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है।
जन्मदिन की बधाई आपको !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited