Propose Day Good Morning Images: प्रपोज डे की रोमांटिक सुबह को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल, भेजें ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी, विशेज और कोट्स
Propose Day Good Morning Images (गुड मॉर्निंग प्रपोज डे): आज वैलेंटाइन्स वीक का दूसरा दिन है, जिसे हर कपल बड़ी ही धूम धाम से मनाता है। इस दिन लोग अपनी गर्लफ्रेंड पत्नी तो क्रश को प्रपोज कर प्यार का वादा करते हैं। प्रपोज डे की सुहानी सुबह को पार्टनर के लिए ऐसे बनाएं खास, भेजें गुड मॉर्निंग विशेज, प्रपोज डे शायरी।
Good morning happy propose day shayari
Propose Day Good Morning Images
संबंधित खबरें
1. तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…
2. अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…
Good Morning!
3. कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं…
Good Morning Baby
4. ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !
5. सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !
6. खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning Dear !
7. मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Jaan!
8. आसमान में इतने तारे हो की
आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की
गम न दिखाई दे !
गुड मॉर्निंग डियर !
9. ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी पलके
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !
10. तुम्हें पाकर मेरी जिंदगी का हर सपना पूरा हो गया,
तू न जाने कब मेरे दिल के इतना करीब हो गया..
प्रपोज डे की सुबह पर आप भी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज भेजकर उनका दिन बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited