Propose Day Good Morning Images: प्रपोज डे की रोमांटिक सुबह को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल, भेजें ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी, विशेज और कोट्स
Propose Day Good Morning Images (गुड मॉर्निंग प्रपोज डे): आज वैलेंटाइन्स वीक का दूसरा दिन है, जिसे हर कपल बड़ी ही धूम धाम से मनाता है। इस दिन लोग अपनी गर्लफ्रेंड पत्नी तो क्रश को प्रपोज कर प्यार का वादा करते हैं। प्रपोज डे की सुहानी सुबह को पार्टनर के लिए ऐसे बनाएं खास, भेजें गुड मॉर्निंग विशेज, प्रपोज डे शायरी।
Good morning happy propose day shayari
Propose Day Good Morning Images Love Shayari (गुड मॉर्निंग प्रपोज डे): वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है, कल गुलाब देकर अगर आपने भी अपने प्यार का इजहार किया तो आज प्रपोज कर अपनी क्रश या गर्लफ्रेंड को और स्पेशल फील करवाएं। वैलेंटाइन्स के दूसरे दिन की सुहानी और रोमांटिक सुबह को और प्यारा बनाने के लिए आप भी पार्टनर को मोहब्बत भरा गुड मॉर्निंग कहकर उनका दिन बना सकते हैं। हर कपल खास अंदाज में प्रपोज डे मनाता है, आप पार्टनर को ये रोमांटिक शायरी, गुड मॉर्निंग विशेज भेजकर सुबह से ही उनके चेहरे पर चमक ला सकते हैं। देखें प्रपोज डे की सुहानी सुबह को पार्टनर के लिए ऐसे बनाएं खास, भेजें गुड मॉर्निंग विशेज, प्रपोज डे शायरी।
Propose Day Good Morning Images
1. तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…
2. अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…
Good Morning!
Happy Propose Day 2024
3. कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं…
Good Morning Baby
4. ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !
Good Morning Shayari
5. सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !
6. खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning Dear !
7. मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Jaan!
Happy Propose Day Good Morning Love
8. आसमान में इतने तारे हो की
आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की
गम न दिखाई दे !
गुड मॉर्निंग डियर !
9. ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी पलके
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !
10. तुम्हें पाकर मेरी जिंदगी का हर सपना पूरा हो गया,
तू न जाने कब मेरे दिल के इतना करीब हो गया..
प्रपोज डे की सुबह पर आप भी गर्लफ्रेंड या पार्टनर को ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज भेजकर उनका दिन बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited