Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन डे को बनाएं स्पेशल, सुबह उठने के साथ ही भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस, शायरी, विशेज, HD Photos

Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन डे पर आज आप सुबह उठने के साथ ही इस दिन के मैसेजेस, विशेज, शायरी, फोटो भेजकर अपने पार्टनर की गुड मॉर्निंग स्पेशल बना सकते हैं।

Happy Valentine's Day 2024, Happy Valentine's Day, Happy Valentine's Day Wishes

Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन डे पर सुबह उठने के साथ ही भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस, शायरी।

Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: प्यार का त्योहार, यानी वैलेंटाइन डे आज यानी 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। कपल्स के लिए आज का दिन काफी स्पेशल होता है। गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड से लेकर पति-पत्नी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सुबह से ही कपल्स एक दूसरे को इस दिन के बधाई संदेश, मैसेजेस, विशेज, शायरी, कोट्स, हिंदी विशेज, फोटो भेजकर उनकी गुड मॉर्निंग को खास बनाते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ वैलेंटाइन डे के गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज, कोट्स, फोटो, शायरी आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी कर अपने प्यार को भेज सकते हैं।

आज वैलेंडाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड से जताएं प्यार, भेजें ये क्यूट मैसेजेस, शायरी और HD Photos

गुड मॉर्निंग हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024 विशेज (Good Morning Happy Valentine's Day 2024 Wishes)

1. देखो एक बार फिर से प्‍यार का मौसम आया

साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर

अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम

देख तो दिलबर का प्यार भरा संदेश है आया

गुड मॉर्निंग लव

वैलेंटाइन डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

2. मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल

दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे

अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से

आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन

गुड मॉर्निंग

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

3. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत

दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत

कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी

क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत

गुड मॉर्निंग

वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं

4. आपके साथ रहते-रहते

आपकी आदत सी हो गई है

आपसे बात करते-करते

आपकी चाहत सी हो गई है

आप जब ना मिलें एक पल भी हमसे

बेचैनी सी महसूस होने लगती है

आपसे दोस्ती निभाते-निभाते

आपसे बेहद मोहब्बत सी हो गई है

Good Morning

Happy Valentine’s Day

5. कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है

हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार

आप ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार

गुड मॉर्निंग

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

6. तेरे होठों पर हो बस मुस्कान

ऐसा में कुछ आज करूं

ना होने दूं कभी मोहब्बत कम

इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं

गुड मॉर्निंग

वैलेंटाइन डे आपको मुबारक हो

7. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी।

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

गुड मॉर्निंग

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

8. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है।

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।

गुड मॉर्निंग

हैप्पी वैलेंटाइन डे

9. तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,

ऐसा में कुछ आज करूं।

ना होने दूं कभी मोहब्बत कम,

इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।

गुड मॉर्निंग

हैप्पी वैलेंटाइन डे

10. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है।

गुड मॉर्निंग

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited