Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन डे को बनाएं स्पेशल, सुबह उठने के साथ ही भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस, शायरी, विशेज, HD Photos
Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन डे पर आज आप सुबह उठने के साथ ही इस दिन के मैसेजेस, विशेज, शायरी, फोटो भेजकर अपने पार्टनर की गुड मॉर्निंग स्पेशल बना सकते हैं।



Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: वैलेंटाइन डे पर सुबह उठने के साथ ही भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस, शायरी।
Good Morning Happy Valentine's Day Wishes: प्यार का त्योहार, यानी वैलेंटाइन डे आज यानी 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। कपल्स के लिए आज का दिन काफी स्पेशल होता है। गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड से लेकर पति-पत्नी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सुबह से ही कपल्स एक दूसरे को इस दिन के बधाई संदेश, मैसेजेस, विशेज, शायरी, कोट्स, हिंदी विशेज, फोटो भेजकर उनकी गुड मॉर्निंग को खास बनाते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ वैलेंटाइन डे के गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज, कोट्स, फोटो, शायरी आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी कर अपने प्यार को भेज सकते हैं।
गुड मॉर्निंग हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024 विशेज (Good Morning Happy Valentine's Day 2024 Wishes)
1. देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देख तो दिलबर का प्यार भरा संदेश है आया
गुड मॉर्निंग लव
वैलेंटाइन डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन
गुड मॉर्निंग
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024
Happy Valentine's Day 2024 9
3. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत
गुड मॉर्निंग
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं
4. आपके साथ रहते-रहते
आपकी आदत सी हो गई है
आपसे बात करते-करते
आपकी चाहत सी हो गई है
आप जब ना मिलें एक पल भी हमसे
बेचैनी सी महसूस होने लगती है
आपसे दोस्ती निभाते-निभाते
आपसे बेहद मोहब्बत सी हो गई है
Good Morning
Happy Valentine’s Day
Happy Valentine's Day 2024 8
5. कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है
हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार
आप ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार
गुड मॉर्निंग
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024
6. तेरे होठों पर हो बस मुस्कान
ऐसा में कुछ आज करूं
ना होने दूं कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं
गुड मॉर्निंग
वैलेंटाइन डे आपको मुबारक हो
Happy Valentine's Day 2024 17
7. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
गुड मॉर्निंग
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024
Happy Valentine's Day 2024 13
8. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है।
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
गुड मॉर्निंग
हैप्पी वैलेंटाइन डे
9. तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूं।
ना होने दूं कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।
गुड मॉर्निंग
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine's Day 2024 16
10. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है।
गुड मॉर्निंग
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
Happy Vat Savitri Vrat 2025 Hindi Wishes: सुहागिन सहेलियों को आज सुहाग पर्व पर को ऐसे करें विश, भेजें वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
First Vat Savitri Puja Quotes: नई नवेली सुहागिनों को ऐसे दें पहले वट सावित्री व्रत की बधाई, देखें हैप्पी वट सावित्री पूजा कोट्स, विशेज, शायरी
Gulab Jamun Ice Cream: गर्मियों में घर पर बनाएं गुलाब जामुन आइसक्रीम, स्वाद चखते ही फैन बनेंगे घरवाले, नोट करें Easy Recipe
एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला नेता गिरफ्तार, CCTV आया था सामने
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
Happy Vat Savitri Vrat 2025 Hindi Wishes: सुहागिन सहेलियों को आज सुहाग पर्व पर को ऐसे करें विश, भेजें वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
अश्लील नेता! BJP जिलाध्यक्ष का गंदा वीडियो वायरल; पार्टी ने मांगा जवाब; महिला कार्यकर्ता के साथ...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited