Good Night Images: चांद से कहो कि.. अपने अपनों को भेजें ये शानदार सी गुड नाइट विशेज, प्यार के रंग में रंग जाएंगी उनकी रातें
Good Night Shayari (गुड नाइट मेसेज): अगर आप भी अपने पार्टनर या परिवार को रोज रात को प्यारे से गुड नाइट विशेज भेजते हैं। तो शानदार शायराना अंदाज में गुड नाइट विश करने के लिए ये मेसेज, विशेज, कोट्स, शायरी एकदम ही गजब हैं। यहां देखें गुड नाइट इमेज जिन्हें आप अपने अपनों को फोन पर भेज उनकी रातों को और हसीन बना सकते हैं।
Good morning image shubh ratri quotes in hindi good night shayari good night pic romantic love message for partner
Good Night Shayari (गुड नाइट मेसेज): रात की सुकुन भरी नींद बेशक ही सबसे खास होती है, ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों की रातों को और प्यारा बनाना चाहते हैं। और अपने पार्टनर या परिवार को रोज रात को प्यारे से गुड नाइट विशेज भेजते हैं। तो शानदार शायराना अंदाज में गुड नाइट विश करने के लिए ये मेसेज, विशेज, कोट्स, शायरी एकदम ही गजब हैं। यहां देखें गुड नाइट इमेज जिन्हें आप अपने अपनों को फोन पर भेज उनकी रातों को और हसीन बना सकते हैं।
Good Night Images, Good Night Shayari
1. रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।
2. तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
3. मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
मेरा मेसेज आने से लगता है पास तू मेरे होती है।
4. चांद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे इसलिए
शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।
5. सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद
पूरी हो जाये। गुड नाईट प्रिय।
6. लफ़्ज़ों की तरह दिल की किताबों में मिलेंगे, बनकर महक गुलाबों में मिलेंगे, मिलने के लिए ए दोस्त ठीक से सोना, आज रात हम आप को ख़्वाबों में मिलेंगे।
7. आंखों के अश्क़ बहा कर सोना तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना..!!
8. जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं !
Good Night
वक्त पर अपनी गलती ना मानना,
बहुत बड़ी गलती है !
हमेशा एक सपने के साथ सो जाना,
और एक उद्देश्य के साथ जागना याद रखें ..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited