Good Morning Images, Quotes in Hindi: मंगलवार की सुहानी सुबह यूं बनेगी और खूबसूरत, बस अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग कोट्स, शायरी

Good Morning Images, Quotes in Hindi: मंगलवार का दिन हर किसी के लिए ही नई शुरुआत, नई उमंग और नए अनुभवों से भरा हुआ हो यही हमारी कामना है। इस खूबसूरत सी सुहानी सुबह को खुद के लिए तो अपने अपनों के लिए और अच्छा बनाने के लिए उन्हें फोन पर ये गुड मॉर्निंग कोट्स, शायरी भेजना तो बनता ही है।

Good Morning Images, Quotes in hindi, Happy Tuesday Shayari

Good Morning Images, Quotes, Shayari in Hindi

Good Morning Images, Quotes in Hindi: नए हफ्ते का दूसरा दिन हर किसी के लिए मंगलमय हो बस यही हमारी कामना है। हनुमान जी का ये दिन मंगलवार अपने साथ साथ बहुत सारी नई खुशियां, शुरुआत और अनुभव लेकर आएगा। ऐसे में ताजगी भरी सुबह की शुरुआत गर्मा गर्म चाय की चुस्की और कुछ सकारात्मक ख्यालों, शायरियों के साथ हो जाए इससे बेहतर क्या ही हो सकता है। अगर आप भी सुबह कुछ अच्छा पढ़ना पसंद करते हैं, वहीं अपने अपनों को गुड डे की बधाई देना चाहते हैं। तो ये मैसेज, कोट्स, शायरी आपके ही लिए हैं, जिन्हें पढ़ हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और उनका दिन बन जाएगा। ऐसे में यहां देखें गुड मॉर्निंग इमेजेज, कोट्स, शायरी, सुप्रभात की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुड मॉर्निंग इमेजेज हिंदी, Good Morning Images, Quotes And Shayari in Hindi

1. सुबह की पहली किरण ने कहा,

मंगलवार आया नया सवेरा लाया।

खुशियाँ आपके द्वार पे खड़ी,

बस एक मुस्कान से इन्हें बुला लो।

2. मंगलवार है भोर सुहानी,

लेकर आया उम्मीदों की कहानी।

हर पल बनाएँ यादगार,

यही है जीवन की असली निशानी।

3. हनुमान जी की कृपा हो सदा,

मंगलवार लाए आशीष अपार।

दूर हो हर मुसीबत आपकी,

जीवन में बने खुशियाँ प्यार।

4. चाँद ने कहा सितारों से,सुबह हो गई जागो,

ख्वाबों को पूरा करने,

अब दुनिया में जाओ।

गुड मॉर्निंग!

5. सुबह की ताजगी लेकर,

फूल खिल उठे हैं,

जीवन में नई उमंग लेकर,

दिन चमक उठे हैं।

शुभ प्रभात!

6. हो गई सुबह, उठो अब,

खोए हुए ख्वाबों को जी लो,

हर पल को खुशियों से,

इतना भर दो कि दिल खिल उठे।

Good Morning Quotes in Hindi

7. सुबह की हवा कहती है,

आज फिर नया दिन है,

हर लम्हा तेरा इंतज़ार करता है,

बस तू जाग और चल पड़।

Happy Tuesday wishes in hindi

8. धूप की किरणों सा,

तुम्हारा दिन हो खिलखिलाता,

खुशियों की बौछार से,

हर पल मुस्कुराता।

Shayari in Hindi

9. सुबह हुई, नया दिन लेकर,

खुशियों का संदेश आया,

भूल जाओ कल की परेशानी,

आज फिर नया सवेरा आया।

गुड मॉर्निंग

10. जय श्री हनुमान,

सुबह सुबह लें हनुमंत का नाम,

बाबा सिद्ध करें सब के काम

आपका दिन मंगलमय हो..

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Singhare Ka Atta Recipe हलवा से पूड़ी तक नवरात्रि में सिंघाड़े के आटे से बनाएं ये 5 तरह की टेस्टी डिशेज फटाफट नोट कर लें रेसिपी तो मिलेगी खूब तारीफ

Singhare Ka Atta Recipe: हलवा से पूड़ी तक.. नवरात्रि में सिंघाड़े के आटे से बनाएं ये 5 तरह की टेस्टी डिशेज, फटाफट नोट कर लें रेसिपी तो मिलेगी खूब तारीफ

Happy Ramadan 2025 Wishes Images ईद मुबारक  हर कदम पर मिले रजा-ए-खुदा इन चुनिंदा संदेश से अपनों को कहें ईद मुबारक

Happy Ramadan 2025 Wishes Images (ईद मुबारक ): हर कदम पर मिले रजा-ए-खुदा.. इन चुनिंदा संदेश से अपनों को कहें ईद मुबारक

Happy Gangaur Wishes for Husband प्यार मिल जाएं पिया का गणतौर तीज पर अपने पतिदेव को भेजे ये शायरी विशेज सदा बनी रहेगी गौरी शंकर सी जोड़ी

Happy Gangaur Wishes for Husband: प्यार मिल जाएं पिया का.. गणतौर तीज पर अपने पतिदेव को भेजे ये शायरी, विशेज, सदा बनी रहेगी गौरी शंकर सी जोड़ी

Gangaur Mehndi Design 2025 गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर कमल की ट्रेंडी मेहंदी गणगौर के लिए सेलेक्ट करें सिंपल ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi शायराना अंदाज में दोस्तों से कहें हैप्पी ईद-उल-फितर देखें ईद की शानदान शायरी

Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दोस्तों से कहें हैप्पी ईद-उल-फितर, देखें ईद की शानदान शायरी

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited