Good Morning Happy April Fools Day: अपनों को मजाकिया अंदाज में कहें गुड मॉर्निंग, पूरा दिन खिला रहेगा चेहरा, देखें गुड मॉर्निंग फोटो, शायरी
Good Morning Happy April Fools Day (गुड मॉर्निंग हैप्पी अप्रैल फूल डे): आज अप्रैल फूल की इस सुहानी और मजेदार सुबह पर आप भी अपने अपनों को कुछ फनी अंदाज में गुड मॉर्निंग कहें। देखें हैप्पी अप्रैल फूल डे शायरी, गुड मॉर्निंग कोट्स, फोटोज, अप्रैल फूल के जोक्स इन हिंदी।

Good Morning Happy April Fools Day
Good Morning Happy April Fools Day (गुड मॉर्निंग हैप्पी अप्रैल फूल डे): हर साल 1 अप्रैल के दिन पर अप्रैल फूल डे मनाया जाता है, जिस दिन पर लोग एक दूसरे के साथ हंसी-मजाक और प्रैंक्स करते हैं। ऐसे में आज अप्रैल फूल की सुबह की शुरुआत भी कुछ मजाकिया अंदाज में होनी ही चाहिए। तो अगर आप भी अपने अपनों को अप्रैल फूल डे पर पूरा दिन हैप्पी हैप्पी देखना चाहते हैं, तो उन्हें ये मजेदार शायरी, कोट्स, विशेज भेजना तो बनता ही है। जिन्हें पढ़ उनकी मॉर्निंग एकदम हैप्पी और फनी हो जाएगी और वे आपको पूरा दिन खुशी खुशी याद करेंगे।
कैसे मनाएं अप्रैल फूल डे?
आज के दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ हंसी-मजाक करते हैं। कुछ लोग फनी मैसेज भेजकर हैरान कर देते हैं, तो कुछ प्रैंक (मजाक) करके सबको हंसाते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि मजाक किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए।
Good Morning Images, Quotes
1. अप्रैल फूल डे की यह सुबह,
लाएगी ढेर सारी शरारतें,
गुड मॉर्निंग कहकर हमने दिया संदेश,
अब तुम संभल जाओ, नहीं तो हो जाओगे परेशान!
Happy April Fools' Morning!
2. गुड मॉर्निंग कहने आए हैं हम,
पर याद रखो, आज है अप्रैल फूल डे का दिन,
किसी की बातों में न आना बेवकूफी से,
वरना बन जाओगे तुम भी 'फूल' हमारे
गुड मॉर्निंग हैप्पी अप्रैल फूल
3. सुबह हुई है, मौसम है खिला-खिला,
आज अप्रैल फूल डे, कोई न बने तुम्हारा फूल बना!
अप्रैल फूल की शुभकामनाएं
Happy April Fools Day Wishes in Hindi
4. सुबह की यह मस्त हवा,
लेकर आई है ढेर सारा ठिठोला,
आज किसी पर भरोसा न करना,
वरना पछताओगे बाद में होकर बौला!
1st April Good Morning
5. जागो नहीं तो चाय में नमक मिल जाएगा,
अप्रैल फूल का दिन है, सतर्क रहना पड़ेगा!
Good Morning & Beware!
Good Morning Happy April Fools day 2025
6. सुबह की बेला,
मस्ती का त्योहार,
अप्रैल फूल पर किसी को कर दो तैयार!
Good Morning & Have Fun!
7. चिड़ियों की चहचहाहट,
धूप की चादर,
आज किसी को बनाना है "अप्रैल फूल" का शिकार!
अप्रैल फूल शायरी
8. गुड मॉर्निंग का प्यार,
अप्रैल फूल का जादू,
दोस्ती में मस्ती,
ये रिश्तों का रसूख
हेव अ नाइस डे डियर
April Fools Day Funny Jokes
9. गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
Happy April Fool Day
10. इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूं तो हम सबको उल्लू बनाते हैं लेकिन आप थोड़े जल्दी बन जाते हैं।
Happy April Fool
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Home Garden: छोटे से गमले में भी उग सकता है आंवले का पेड़, जानें खूबसूरती का पेड़ लगाने और देखभाल का आसान तरीका

Budhapa Par Shayari: हम हर पल अतीत हो रहे हैं... ढलती उम्र पर शायरों के कुछ बेहतरीन अल्फाज, पढ़ें बुढ़ापे पर शायरी

Payal Designs: रोजाना ऐसे पायल पहनती हैं मॉर्डन बहुएं, गोरे-गोरे पैर लगते हैं और भी प्यारे, देखें फैंसी पायल के डिजाइन्स

बढ़ती उम्र में भी स्किन को टाइट रखेंगे ये घरेलू नुस्खे, ढीली त्वचा में आएगी कसावट

सिटरवाइजिंग पेरेंटिंग क्या है, क्यों बढ़ रहा Parenting के नए तरीके का क्रेज, जान लें इसके फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited