Good Morning Images: इतनी सुहानी हो आपकी सुबह.. शुक्रवार के दिन अपनों को भेजें ये शानदार शायरी, इमेज, विशेज
Good Morning Images (गुड मॉर्निंग इमेज शायरी इन हिंदी): सुबह की शुरुआत अगर प्यार और परमात्मा के नाम से हो तो बेशक ही दिन अच्छा गुजरता है। ऐसे में शुक्रवार की शानदार सुहानी सुबह पर अपनों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए देखें गुड मॉर्निंग इमेज, शायरी, विशेज इन हिंदी।
Good morning images friday morning ravidas jayanti wishes
Good Morning Images (गुड मॉर्निंग इमेज शायरी इन हिंदी): शुक्रवार का दिन आते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आने लगती है। कामकाजी लोगों के लिए शुक्रवार अपने साथ छुट्टियों की सौगात लाता है, ऐसे में शुक्रवार की सुहानी सुबह को और खास बनाने के लिए ये बढ़िया सी इमेज, शायरी और विशेज अपने करीबियों को भेजना बेहतरीन है। बेशक ही सुबह की शुरुआत अगर प्यार और परमात्मा के नाम से हो तो दिन अच्छा गुजरता है। यहां देखें कैसे आप शुक्रवार के दिन अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुक्रवार से संबंधित गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages), विशेज (Friday Morning Wishes), कोट्स, स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
गुड मॉर्निंग इमेज, शायरी विशेज (Good Morning Images)
1. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
2. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
Good Morning Images
3. माता लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
संपूर्ण परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-समृद्धि का निवास हो,
जीवन में आपके शुभ शुक्रवार।
प्रकाश ही प्रकाश हो!
शुभ शुक्रवार!
4. शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
Ravidas Jayanti
5. करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास।
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024
6. ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !
Good Morning wishes in hindi
7. सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !
8. अगर अच्छा नहीं कर सकते,
तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं।
अगर फूल नहीं बन सकते हैं,
तो कम से कम कांटे न बनें।
Shayari in Hindi
9. मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Dear !
Guru Ravidas Jayanti 2024
10. जाति-जाति में जाति हैं,
जो केतन के पात,
रैदास मनुष ना जुड़ सके,
जब तक जाति न जात।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited