Good Morning Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी की मनोरम सुबह बनेगी और खास.. देखें गुड मॉर्निंग कृष्ण जन्माष्टमी इमेज, विशेज
Good morning Krishna Janmashtami Images, Photos (कृष्ण जन्माष्टमी गुड मॉर्निंग): कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आपकी सुहानी सुबह की शुरुआत अगर कान्हा जी के स्मरण से हो तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। यहां देखें कृष्ण जन्माष्टमी गुड मॉर्निंग इमेज, विशेज इन हिंदी, सुभप्रात जय श्री कृष्णा, जन्माष्टमी की बधाई।
Good Morning Krishna Janmashtami Images, wishes in Hindi
Good morning Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी गुड मॉर्निंग फोटो): कृष्ण जन्माष्टमी के शानदार अवसर पर आपको भी जरूर ही अपनी सुबह की शुरुआत कृष्णमय होकर करनी चाहिए। श्री कृष्ण के जन्मदिन की खुशियों से सजे इस दिन का बहुत ही गहरा महत्व है, ऐसे में सुबह सुबह श्री कृष्ण के नाम का जप करने तो कान्हा की मधुर मुस्कान देखने से अच्छा क्या हो सकता है। जरूर ही अगर आप अपने दिन की शुरुआत कृष्ण जी के नाम से करेंगे, तो आपका दिन मंगलमय जाएगा और आपके सिर पर सदा बाल गोपाल का आशीष बना रहेगा। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह पर आप अपने अपनों को भी ये बधाई संदेश तो गुड मॉर्निंग मैसेज भेज त्योहार के रंग में रौनक ला सकते हैं। देखें हैप्पी जन्माष्टमी 2024, गुड मॉर्निंग इमेज, विशेज इन हिंदी।
Good morning Krishna Janmashtami Images, Wishes
हे लालों के लाल,
हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से सबकी रक्षा करो,
दुख का तुम संहार करो..
हैप्पी जन्माष्टमी गुड मॉर्निंग
गोद में यशोदा के, खेलें बाल गोपाल,
प्यारे मुख पर बसी है, सारी दुनिया की लालीमाल
गोपियों की मटकी फोड़ें, सबको खूब सताएं,
नटखट कन्हैया की मस्ती, सबके दिल में समाएं।
गुड मॉर्निंग जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मोर मुकुट सिर पर, बंसी होठों पर सजाए,
अपनी मुरली की धुन से, सबको नचाए।
मां यशोदा की लाडले, सबकी आंखों का तारे,
शरारतों में सबसे आगे, वो है कान्हा प्यारे।
Good Morning Janmashtami
Baby Krishna Cute Wallpaper
दूध और माखन का प्रेम रस पान,
कृष्ण की बांसुरी में छुपा सुकून।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं,
हर दिल में हो श्री कृष्ण का जुनून।
Happy Janmashtami 2024
Radha Krishna Photo Download
एक तरफ सांवले कृष्ण तो दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक दूसरे से मिल गए हों चांद चकोरी
राधा कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
छोटी-छोटी बातों में, बड़े-बड़े खेल दिखाएं,
बाल गोपाल की शरारतें, सबको खूब भाएं।
गोकुल के गलियों में, बाल गोपाल की धूम।
जन्माष्टमी पर नटखट नंदलाला की सबके दिलों पर धूम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Good Morning Krishna Images
Krishna Balram Matki photo
कृष्णा का जन्म, एक महोत्सव महान,
जिसने दिया हमें, धर्म का सच्चा ज्ञान।
आओ मिलकर मनाएं, ये पावन पर्व खास,
जय श्री कृष्णा की गूंज उठे, हर घर में आवाज़।
Good Morning Lord Krishna Images
Bal Gopal Images Janmashtami
कृष्ण नाम से शुरू हो आपका दिन,
कृष्ण के बिना ना गुजरे आपका एक भी दिन..
सदा लाडले गड्डू गोपाल रहे आपके संग,
जन्माष्टमी की सुबह खूब जमेगा रंग
सुप्रभात हैप्पी जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के त्योहार की प्यारी सी सुबह पर आप भी अपने अपनों को ऐसे फोटो तो मैसेज भेज कृष्णा के होने का एहसास दिला सकते हैं। जरूर ही सुबह सुबह श्री कृष्णा का मुख देख हर किसी के चेहरे पर खुशी छलक उठेगी और उनका दिन मंगलमय होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited