Good Morning Quotes: पत्नी या गर्लफ्रेंड की सुबह बनाएं खास, मोबाइल पर भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning Love Quotes for Wife and Girlfriend: अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड आपसे दूर है और आप उसकी सुबह को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें एक प्यारा सा मैसेज भेज दीजिए। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपका एक प्यारा सा मैसेज उनके लिए जादू की झप्पी की तरह काम करता है।
Good Morning Message for Girlfriend
Good Morning Love Quotes for Wife and Girlfriend: जिन्हें हम प्यार करते हैं, उनकी फिक्र भी की जाती है। सुबह शाम उनकी चिंता रहती है। जब आप किसी के करीब होते हैं तो लाख जतन कर सकते हैं लेकिन जब किसी अपने से दूर रहकर आप उसके लिए कुछ करते हैं तो वो खास होता है। अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड आपसे दूर है और आप उसकी सुबह को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें एक प्यारा सा मैसेज भेज दीजिए। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपका एक प्यारा सा मैसेज उनके लिए जादू की झप्पी की तरह काम करता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार गुड मॉर्निंग कोट्स और मैसेज, जिन्हें आप पत्नी और गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं।
Good Morning wishes messages images and quotes to wish your loved ones
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
Good Morning
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!
Good Morning wishes messages in hindi
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का न रंग है न कोई रूप है।
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं…
आपका दिन शुभ हो
जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो।
वहीं परिवार होता है..!!
सुप्रभात
Good Morning messages for Girlfriend
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात
जब लोग आपसे खफा हो जाएं,
तो ये समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं।
Good Morning
Good Morning messages for Wife
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।
Good Morning
जीवन की सबसे बड़ी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते
गुड मॉर्निंग
Good Morning wishes to wish your loved ones
इंसान जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है,
आपका दिन शुभ हो।
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां बस।
खुशियां ही खुशियं हो..
सुप्रभात
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited