Good Morning Wishes Happy Hug Day: हग डे की सुबह को बनाएं यादगार, पार्टनर को भेजें 2 लाइन की ये रोमांटिक शायरी, कोट्स, देखें हैप्पी हग डे गुड मॉर्निंग फोटोज

Good Morning Wishes Happy Hug Day 2024: आज दुनियाभर में हग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप पार्टनर को ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।

Good Morning Wishes Happy Hug Day

Good Morning Wishes Happy Hug Day 2024: आज वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है और इस दिन को हग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है। लव वीक के हर दिन को कपल्स खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो एक-दूसरे को गिफ्ट देने से लेकर कई तरह की चीजें करते हैं। लेकिन कोई भी दिन तभी अच्छा जाता है जब उसकी शुरुआत अच्छी हो। ऐसे में कपल्स लव वीक के हर दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह सुबह अपनी दिलरुबा को प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं। अगर आप भी हग डे को यादगार और खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, विशेज, शायरी, फोटोज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें सोमवार के गुड मॉर्निंग मैसेज, शायरी, फोटोज, कोट्स।

Good Morning Hug Day Wishes for Girlfriend in Hindi

आपकी याद आती रही रात भर,

चांदनी दिल दुखाती रही रात भर,

एक उम्‍मीद से दिल बहलता रहा,

एक तमन्‍ना सताती रही रात भर।

गुड मॉर्निंग

Happy Hug Day

रात गुजरी फिर मेहकती सुबह आई,

दिन धड़का फिर आप की याद आई,

आंखों ने महसूस किया उस हवा को,

जो आपको छूकर हमारे पास आई।

गुड मॉर्निंग

उजालों में रह कर अंधेरा मांगता हूं,

रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूं,

End Of Feed