Good Morning Wishes Happy Hug Day: हग डे की सुबह को बनाएं यादगार, पार्टनर को भेजें 2 लाइन की ये रोमांटिक शायरी, कोट्स, देखें हैप्पी हग डे गुड मॉर्निंग फोटोज
Good Morning Wishes Happy Hug Day 2024: आज दुनियाभर में हग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप पार्टनर को ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।
Good Morning Wishes Happy Hug Day
Good Morning Wishes Happy Hug Day 2024: आज वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है और इस दिन को हग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है। लव वीक के हर दिन को कपल्स खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो एक-दूसरे को गिफ्ट देने से लेकर कई तरह की चीजें करते हैं। लेकिन कोई भी दिन तभी अच्छा जाता है जब उसकी शुरुआत अच्छी हो। ऐसे में कपल्स लव वीक के हर दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह सुबह अपनी दिलरुबा को प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं। अगर आप भी हग डे को यादगार और खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, विशेज, शायरी, फोटोज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें सोमवार के गुड मॉर्निंग मैसेज, शायरी, फोटोज, कोट्स।
Good Morning Hug Day Wishes for Girlfriend in Hindi
आपकी याद आती रही रात भर,
चांदनी दिल दुखाती रही रात भर,
एक उम्मीद से दिल बहलता रहा,
एक तमन्ना सताती रही रात भर।
गुड मॉर्निंग
Happy Hug Day
रात गुजरी फिर मेहकती सुबह आई,
दिन धड़का फिर आप की याद आई,
आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
गुड मॉर्निंग
उजालों में रह कर अंधेरा मांगता हूं,
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूं,
मैं तो हर सांस में तेरा बसेरा मांगता हूं।
गुड मॉर्निंग
Hug Day 2024
आंखों से नहीं जाती सूरत तेरी,
ना दिल से जाती है मोहब्बत तेरी,
कल तेरे जाने के बाद महसूस हुआ,
अब पहले से ज्यादा है जरूरत तेरी।
गुड मॉर्निंग
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
कितनी हसीन वो सुबह और रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वह एक पल पूरी कायनात होती है।
गुड मॉर्निंग
ए-सुबह तू जब भी आना खुशियों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए गम की रात भोर में कोई ऐसा गीत गाना।
गुड मॉर्निंग
सूरज की किरणें और चिड़ियों का बसेरा,
खूबसूरत है मौसम और नया है सवेरा,
सुबह-सुबह की आपकी मुस्कुराहट ने तो ये दिन बना दिया मेरा।
गुड मॉर्निंग
हर एक खुशी आपकी दीवानी हो,
आपके लिए गम की हर वो बात पुरानी हो,
उठो जो आप हर रोज, हर सुबह आपकी सुहानी हो।
गुड मॉर्निंग
Happy Hug Day wishes
गुजर गई वो चांद-सितारों वाली रात,
सबसे पहले किया है आपको मैंने याद,
क्योंकि बिना आपके होती नहीं है मेरे दिल की शुरुआत।
गुड मॉर्निंग
खुशबू बनकर हमेशा मेरी सांसों में रहना,
लहू बन मेरी रगों में बहना,
तेरा-मेरा रिश्ता है अनमोल,
इसलिए हर रोज हमें गुड मॉर्निंग कहना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited