Good Morning Message For BoyFriend:सूरज के बिना सुबह नहीं होती, चांद के बिना रात नहीं होती...अपने बॉयफ्रेंड को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज, बन जाएगा उनका दिन और भी खास
Good Morning Message For BoyFriend: गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का रिश्ता अपने आप में बेहद खास माना जाता है। जब कोई भी इंसान प्यार में होता है तो उन्हें हर वक्त अपने पार्टनर का ही ख्याल होता है। खासकर रिलेशनशिप में पार्टनर्स को एक दूसरे से काफी उम्मीदें होती हैं। अगर लड़कों को अपनी गर्लफ्रेंड का गुड मॉर्निंग मैसेज आ जाए तो उनका पूरा दिन बन जाता है।
Good Morning Message For BoyFriend
Good Morning Message For BoyFriend: गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का रिश्ता अपने आप में बेहद खास माना जाता है। जब कोई भी इंसान प्यार में होता है तो उन्हें हर वक्त अपने पार्टनर का ही ख्याल होता है। खासकर रिलेशनशिप में पार्टनर्स को एक दूसरे से काफी उम्मीदें होती हैं। अगर लड़कों को अपनी गर्लफ्रेंड का गुड मॉर्निंग मैसेज आ जाए तो उनका पूरा दिन बन जाता है। उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत उम्मीदें भी होने लगती हैं। वो अक्सर उनके ख्यालों में ही खोए रहते हैं। इसलिए गर्लफ्रेंड भी अपने पार्टनर की सुबह को खुशनुमा बनाने के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड की सुबह को खुशनुमा और यादगार बनाना चाहती हैं तो उन्हें ये गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकती हैं। यहां देखें गुड मॉर्निंग मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड, गुड मॉर्निंग कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड,गुड मॉर्निंग शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, गुड मॉर्निंग इमेज फॉर बॉयफ्रेंड।
Good Morning Message For BoyFriend in hindi
कुछ लोगों खोने को प्यार कहते हैं, कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
लेकिन असल बात ये है कि सिर्फ निभाने वाले को प्यार कहते हैं
गुड मॉर्निंग माई लव
हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे
ब भी टूटने लगे सांसें तेरी,
खुदा तुझमें मेरी जिंदगी कर दे
गुड मॉर्निंग माई लव
अगर वादा किया है तो निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पर आएंगे
हम हैं जुदाई का गम कैसा है?
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
गुड मॉर्निंग माई लव
होठों पर मुस्कान और आंखों में खुशी हो,
तेरी जिंदगी में कभी ना कोई नमी हो
हर दिन लाए जीवन तेरे लिए खुशियां
जिसके ढल की कोई शाम ना हो..
गुड मॉर्निंग, आई लव यू
कोयल की कुहू-कुहू में है प्यारी सी मिठास
नदिया के जल में भी खनकती है जो आवाज
मेरे लिए वो सब तुम ही हो,
क्योंकि तुमसे ही है मेरे जीवन का साज..
गुड मॉर्निंग मेरे प्यारे लव
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
आपकी याद के बिनादिन की शुरुआत नही होती…
-Good Morning!
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो,
हाथ में चाय का कप और यादों में कोई खास हो
दुआ है ये हमारी कि उस खूबसूरत सुबह की पहली
याद आप हों…
-Good Morning!
हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें अपने से जुदा ना समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर…
-Good Morning!
आप नही होंते तो हम खो गए होते..
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते..
ये तो आपको Good Morning कहने के लिए उठें हैं…
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते…
-Good Morning!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited