Tuesday Morning Wishes: इन Messages, Wishes and Quotes के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों का मंगलवार बनाएं स्पेशल
Happy Tuesday Morning Messages, Wishes, Status and Quotes:हर सुबह उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है। आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार (Tuesday)है। मंगलवार हफ्ते के बेहद खास दिनों में से एक होता है। ये दिन बजरंगबली हनुमानजी (Hanumanji) का होता है। अपने दोस्तों (Friends) और करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं (Best Wishes) और गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Message) भेजकर एक बेहतरीन दिन की शुरुआत कर सकते हैं।

ऐसे भेजे अपने करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं (Source:istock)
Happy Tuesday Morning Messages, Wishes and Quotes: दिन की शुरुआत हमेशा उत्साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। हर सुबह उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है। आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार (Tuesday)है। मंगलवार हफ्ते के बेहद खास दिनों में से एक होता है। ये दिन बजरंगबली हनुमानजी (Hanumanji) का होता है। मंगलवार के दिन को बेहद खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों (Friends) और करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं (Best Wishes) और गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Message) भेजकर एक बेहतरीन दिन की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में नीचे हम आपके लिए कुछ प्रेरक मंगलवार मैसेज और गुड मॉर्निंग मैसेजेस शेयर कर रहे हैं जिसे आप अपने चाहनेवालों को जरूर भेजें।
-हर सुबह हमारा नया जन्म होता है,
हम आज क्या करते हैं सिर्फ यही मायने रखता है।
-अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
-नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़
-ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
-आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
-शुरुआत करने के लिए महान बनने की जरूरत नहीं है,
लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करने की जरूरत है।
उठो और पूरे उत्साह के साथ दिन को बेहतर बनाओ
-जिंदगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है
यह कल नहीं आने वाला है, जो है बस आज है।
-नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़
-जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।
बुरी आदतों को वक्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक्त बदल देंगी।
-ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
-सुबह की किरण बोली
उठ देख क्या नज़ारा है
मैने कहा रुक
पहले SMS तो कर लूं उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है।
-साइलेंट मोड पर
सिर्फ
फ़ोन अच्छे लगते है...
रिश्ते-नाते
और
दोस्त नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

How Celebs Have Clean Underarms: गोरी-चिकनी अंडरआर्म्स के लिए क्या क्या करते हैं सेलेब्स, क्लीन लुक के लिए आप भी करें ट्राई

मधुबनी पेंटिंग: गांव की दीवारों से ग्रीस की गैलरी तक, कुछ ऐसा है मिथिला की महिलाओं के हुनर का पूरा सफर

Zihaal e Miskeen: इश्क, दर्द और इबादत की जुगलबंदी ने रचा था 'जिहाल-ए-मिस्कीन..', जानिए अमीर खुसरो के इस अमर गीत का सही मतलब

Good Morning Quotes: इन Top 10 गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स के साथ करें शनिवार के दिन की शुरुआत, पूरा दिन बनेगा खास

Birthday Wishes For Baby Girl: छोटी बच्ची को ऐसे करें बर्थडे विश, देखें बेटियों के लिए जन्मदिन की बधाई शायरी और कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited