Tuesday Morning Wishes: इन Messages, Wishes and Quotes के साथ दोस्तों और रिश्तेदारों का मंगलवार बनाएं स्पेशल

Happy Tuesday Morning Messages, Wishes, Status and Quotes:हर सुबह उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है। आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार (Tuesday)है। मंगलवार हफ्ते के बेहद खास दिनों में से एक होता है। ये दिन बजरंगबली हनुमानजी (Hanumanji) का होता है। अपने दोस्तों (Friends) और करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं (Best Wishes) और गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Message) भेजकर एक बेहतरीन दिन की शुरुआत कर सकते हैं।

Untitled design (1)

ऐसे भेजे अपने करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं (Source:istock)

Happy Tuesday Morning Messages, Wishes and Quotes: दिन की शुरुआत हमेशा उत्‍साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। हर सुबह उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है। आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार (Tuesday)है। मंगलवार हफ्ते के बेहद खास दिनों में से एक होता है। ये दिन बजरंगबली हनुमानजी (Hanumanji) का होता है। मंगलवार के दिन को बेहद खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों (Friends) और करीबियों को मंगलवार से जुड़ी शुभकामनाएं (Best Wishes) और गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Message) भेजकर एक बेहतरीन दिन की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में नीचे हम आपके लिए कुछ प्रेरक मंगलवार मैसेज और गुड मॉर्निंग मैसेजेस शेयर कर रहे हैं जिसे आप अपने चाहनेवालों को जरूर भेजें।

-हर सुबह हमारा नया जन्‍म होता है,

हम आज क्‍या करते हैं सिर्फ यही मायने रखता है।

-अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,

और अच्छे विचार,

जिसके पास होते है,

उसे दुनिया की कोई भी ताकत

हरा नहीं सकती.

-नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,

सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,

तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,

तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़

-ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,

पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

-आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,

आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,

मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,

भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.

-शुरुआत करने के लिए महान बनने की जरूरत नहीं है,

लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करने की जरूरत है।

उठो और पूरे उत्‍साह के साथ दिन को बेहतर बनाओ

-जिंदगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है

यह कल नहीं आने वाला है, जो है बस आज है।

-नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,

सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,

तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,

तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़

-जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो

और जिन्दगी की नई शुरुआत करो।

आपका दिन शुभ हो।

बुरी आदतों को वक्‍त पर बदल डालो,

वरना ये आदतें आपका वक्‍त बदल देंगी।

-ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,

पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

-सुबह की किरण बोली

उठ देख क्या नज़ारा है

मैने कहा रुक

पहले SMS तो कर लूं उस प्यार को

जो सुबह से भी प्यारा है।

-साइलेंट मोड पर

सिर्फ

फ़ोन अच्छे लगते है...

रिश्ते-नाते

और

दोस्त नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
रूखी त्वचा बन रही है चिड़चिड़ापन का कारण तो आजमाकर देखें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे 24 घंटे में मुलायम बनेगी त्वचा

रूखी त्वचा बन रही है चिड़चिड़ापन का कारण, तो आजमाकर देखें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे, 24 घंटे में मुलायम बनेगी त्वचा

Morning Motivational Quotes इन सुविचारों से करें दिन की शुरुआत दिन बनेगा खास देखें चुनिंदा गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Morning Motivational Quotes: इन सुविचारों से करें दिन की शुरुआत, दिन बनेगा खास, देखें चुनिंदा गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Tulsi Vivah Rangoli Design तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो सिंपल इजी

Tulsi Vivah Rangoli Design: तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे.. Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, इजी

Kumar Vishwas Shayari Love कोई दीवाना कहता है दिल में मोहब्बत के फूल खिला देंगी कुमार विश्वास की ये 30 शायरी देखें प्रेम पर कविता कुमार विश्वास

Kumar Vishwas Shayari Love: कोई दीवाना कहता है.., दिल में मोहब्बत के फूल खिला देंगी कुमार विश्वास की ये 30+ शायरी, देखें प्रेम पर कविता कुमार विश्वास

Munawwar Rana Shayari ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए पढ़ें मुनव्वर राना के 20 बेहतरीन शेर

Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited