Morning Wishes: जो भी लेता है दिल से श्री राम का नाम, एक पल में बदल जाती है उसकी तकदीर... भगवान राम के इन बधाई संदेश, मैसेजेस फोटो से प्रियजनों को कहें राम जी की नमस्ते

Morning Wishes: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आज होने वाला है। आप सुबह उठने के साथ ही आप भगवान राम से संबधित मैसेजेस, विशेज, फोटो आदि करीबियों को भेजकर उनका दिन और भी स्पेशल बना सकते हैं।

Jai Shree Ram,​ Morning Wishes, Ram Mandir

Morning Wishes: भगवान राम के मैसेजेस, फोटो से प्रियजनों को कहें गुड मॉर्निंग।

Morning Wishes: शनिवार का दिन हफ्ते का छठा और वीकेंड का पहला दिन होता है। लोग इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। वहीं ये दिन भगवान शनिदेव का होता, जिससे ये दिन काफी ज्यादा स्पेशल बन जाता है। लोग सबुह उठने के साथ ही अपने करीबियों को बधाई संदेश भेजते हैं। इस बीच लोग सुबह उठने के साथ ही एक दूसरे को राम मंदिर (Ram Mandir) के बधाई संदेश (Ram Ram Ji Good Morning), विशेज, शायरी, फोटो आदि भेजकर उनको गुड फील कर रहा हैं। दरअसल आज राम मंदिर को उद्घाटन से पहले ही लोग सबुह के गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Good Morning Messages) में भगवान राम से जुड़े संदेशों के जरिए लोगों को सुबह की राम-राम (Subah Ki Ram Ram), जय श्रीराम (Jai Shree Ram), राम जी की नमस्ते (Ram Ji Ki Namaste) आदि भेजकर उनका दिन स्पेशल बना रहे हैं।

भगवान श्री राम के मैसेजेस से कहें सुबह की राम-राम

1. सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं !!
सभी को राम मंदिर की बधाई!
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
2. त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
3. कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं मेरी यही मनोकामना
जय श्री राम
राम जी की नमस्ते
4. चप्पा चप्पा भर जाएगा
श्री राम जी के दीवानों से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
5. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दिन
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
6. गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
जय श्री राम
राम जी की नमस्ते
7. श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम।
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
8. जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
9. रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
जय श्री राम
राम जी की जय
10. श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्री राम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
11. राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले!
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले!
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
12. निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
राम जी के प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited