New Year 2024 Eve Wishes: साल की आखिरी शाम आज, अपनों को दें खुशनुमा बधाई, देखें न्यू ईयर इव 2025 विशेज और Image

Good Morning New Year Eve (गुड मॉर्निंग न्यू ईयर ईव): आज साल 2024 की आखिरी शाम है। कल से नया साल लग जाएगा और नए साल की नई सुबह की बात ही कुछ और होगी। हालांकि आज की शानदार शाम का भी जवाब नहीं। तो इस शाम की बधाई सभी को खास अंदाज में देना तो बनती ही है, यहां देखें न्यू ईयर इव न्यू ईयर ईव विशेज, कोट्स, इमेज।

Good Morning New Year Eve, Happy New year, Morning Images, quotes

Good Morning New Year Eve 2025

Good Morning New Year Eve (गुड मॉर्निंग न्यू ईयर ईव): कल से नए साल की नई शुरुआत के पहले आज इस साल 2024 की आखिरी शाम का रुख ही कुछ और है। दिसंबर की ये सर्द शाम बेशक ही हर किसी के लिए काफी खास होगी, ये साल सभी के लिए बहुत कुछ लेकर आया होगा और इस शाम में उसका शुक्रिया तो साल को अल्विदा कहना तो बनता ही है। न्यू ईयर ईव वाले इस दिन पर वाकई जाते हुए साल की आखिरी शाम को आपको हर किसी के लिए ही खास और खुशनूमा बनाना ही चाहिए। ऐसे में आप भी अपनों को यूं खास अंदाज में इस सुहानी शाम की बधाई दे सकते हैं, यहां देखें न्यू ईयर ईव विशेज, कोट्स, इमेज।

गुड मॉर्निंग सुप्रात हैप्पी न्यू ईयर ईव विशेज, Good Morning Happy New Year Eve 2024 Wishes in Hindi

1. सुनहरे सपनों की झंकार लाएगा ये नववर्ष,

खुशियों के अनमोल उपहार लाएगा ये नववर्ष,

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाएगा ये नववर्ष,

महकी हुई बहारों की खुशबू लाएगा ये नववर्ष!

Happy New Year Eve

2. आने वाले साल भी इस रिश्ते को यूं ही बनाएं रखना,

दिल में यादों का दीप जलाए रखना,

बहुत प्यारा साल रहा है,

अपना साथ भी उम्र भर अब बस यू ही बनाएं रखना..

Good Morning 2024

3. साल की आखिरी सुबह..

लेकर आई सपने हजार,

इस साल, आने वाले साल तो उम्र भर आप पर बरसता रहे प्यार..

हैप्पी न्यू ईयर ईव मेरे यार

4. सूरज के साथ आता है सवेरा

दूर होता है दुनिया का अंधेरा

आप हैं तो हम हैं

फिर क्यों हो जीवन में बादलों का फेरा

Good Morning New Year Eve

5. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि

खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।

फ्रेश गुड मॉर्निंग मेसेज

6. खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,

न कोई गम हो ना बेबसी हो।

सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,

जहां आप रहो वहां बस। खुशियां ही खुशियां हो

Good Morning Shayari in Hindi

7. उठ जाओ और देखो साल का आखिरी सवेरा,

एक बार याद कर लो साल भर का नज़ारा,

ताज़ी है फूलों की ख़ुशबू और मौसम भी बड़ा प्यारा.

छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा,

मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा.

गुड मॉर्निंग सुप्रात न्यू ईयर

8. देखते हैं कल क्या होगा…

हौसले भी जिद्दी हैं..

Good Morning Quotes

9. मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,

आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती है।

मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,

आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !

Happy New Year Morning

10. पलके झुका कर सलाम करते हैं,

हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,

नए साल में कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

Good Morning Wishes

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited