Mangalwar shubh morning wishes: मंगलकारी हो आपका दिन.. दोस्तों-रिश्तेदारों को इन विशेज, कोट्स के माध्यम से कहे प्यारा सा गुड मॉर्निंग
Tuesday Good Morning Quotes, wishes (मंगलवार शुभ मॉर्निंग): मंगल के दिन मंगलवार की सुबह शानदार बनाने के लिए बेहतरीन हैं ये कोट्स और विशेज। हफ्ते के दूसरे दिन को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए उत्साह और सकारात्मकता से भरने के लिए बेस्ट हैं, ये शुभ मंगलवार संदेश। देखें और झटपट भेज दें अपने करीबियों के फोन पर
Good morning quotes shubh mangalwar shubh morning happy tuesday
Good Morning Tuesday Quotes, wishes (मंगलवार शुभ मॉर्निंग): मंगल के दिन मंगलवार और बजरंगबलि (Hanuman ji) के इस सिद्ध दिन की सुबह शानदार (Good morning) बनाने के लिए बेहतरीन हैं ये कोट्स और विशेज। हफ्ते के दूसरे दिन (Tuesday good morning) का उत्साह और गर्मदोशी के साथ आगाज़ करना चाहते हैं, तो इन (Good morning images in Hindi) प्यारी कोट्स, विशेज और शायरियों को जरूर पढ़ें। वहीं अगर आप इस सुंदर की सुबह को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए जोश और सकारात्मकता से भरना चाहते हैं। तो यहां देखें और झटपट भेज दें अपने करीबियों के फोन पर ये शुभ मंगलवार (Shubh mangalwar) संदेश।
Tuesday Good Morning Images in Hindi, शुभ मंगलवार विशेज, कोट्स
- समय की बर्बादी करना, तो हर शख्स जानता है,
लेकिन समय रहते समय का सही उपयोग करना बहुत ही कम लोग जानते हैं.. शुभ मंगलवार
- बस खुद पर विश्वास रखिए और मेहनत से आगे बढ़ते रहिए,
बेशक आपकी मेहनत एक न एक दिन जरूर बेहतरीन रंग लाएगी।
- मुश्किले तो जिंदगी में आती ही रहेंगी,
लेकिन इस नए दिन में पुरानी मुश्किलों को याद कर उनसे ड़रना नहीं, बल्कि डट कर लड़ना है।
- इस नई सुबह में आपका हर सपना पूरा होगा,
जब मन में राम और मस्तक पर राम नाम का तिलक होगा..
Good Morning Quotes in Hindi
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को पवनसुत हनुमान कहते हैं..
- आत्मविश्वास व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार है, इसलिए इसे कभी खोना नहीं चाहिए।
- आज मंगलवार है, आपका दिन बहुत शुभ और मंगलकारी हो..
हमारी बस उस प्रभु ईश्वर से यही कामना है Happy Tuesday
- सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो। शुभ मंगलवार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited