Good Morning Shayari: सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो..., संडे की सुबह अपनों को भेजें ये प्यार भरी शायरी

Good Morning Shayari Sunday Morning Love Shayari for friends: रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है। इस दिन लोग टेंशन मुक्त होकर पूरा दिन एन्जॉय करते हैं। आप गुड मॉर्निंग शायरी, संडे मॉर्निंग शायरी भेजकर अपने फ्रेंडस का दिन खुशनुमा बना सकते हैं।

Good Morning Shayari (Credit: Pixabay)

Good Morning Shayari Sunday Morning Love Shayari for friends: रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है। सप्ताह ये आखिरी दिन अधिकांश लोगों के लिए आराम का दिन होता है। इस दिन लोग टेंशन मुक्त होकर पूरा दिन एन्जॉय करते हैं। कुछ लोग संडे को बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं और कुछ लोग परिवार के बीच रहकर दिन बिताते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी, संडे मॉर्निंग शायरी जिन्हें आप अपने दोनों को भेजकर अपने फ्रेंडस का दिन खुशनुमा बना सकते हैं।

Good Morning Love Shayari in Hindi

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,

मेरा चेहरा रोशन होता है !

Good Morning

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,

हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,

मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,

हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !

End Of Feed