Good Morning Shayari: सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो..., संडे की सुबह अपनों को भेजें ये प्यार भरी शायरी
Good Morning Shayari Sunday Morning Love Shayari for friends: रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है। इस दिन लोग टेंशन मुक्त होकर पूरा दिन एन्जॉय करते हैं। आप गुड मॉर्निंग शायरी, संडे मॉर्निंग शायरी भेजकर अपने फ्रेंडस का दिन खुशनुमा बना सकते हैं।
Good Morning Shayari (Credit: Pixabay)
Good Morning Shayari Sunday Morning Love Shayari for friends: रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है। सप्ताह ये आखिरी दिन अधिकांश लोगों के लिए आराम का दिन होता है। इस दिन लोग टेंशन मुक्त होकर पूरा दिन एन्जॉय करते हैं। कुछ लोग संडे को बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं और कुछ लोग परिवार के बीच रहकर दिन बिताते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी, संडे मॉर्निंग शायरी जिन्हें आप अपने दोनों को भेजकर अपने फ्रेंडस का दिन खुशनुमा बना सकते हैं।
Good Morning Love Shayari in Hindi
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,
मेरा चेहरा रोशन होता है !
Good Morning
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो।
Good Morning Shayari in Hindi
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
Good Morning
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning
Sunday Morning Love Shayari in Hindi
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो।
Good Morning
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari in Hindi
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है।
Good Morning
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited