Sunday Morning wishes and shayari: जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है...इन बेहतरीन शायरी और संदेश के साथ अपनों के रविवार को बनाएं खास, भेजें ये खास मैसेज
Happy Sunday Morning wishes, messages and shayari: आज 3 सितंबर यानी रविवार का दिन है। रविवार छुट्टी का दिन होता है। इस दिन हर कोई अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता है। इसके लिए लोग कहीं बार घूमने का प्लान करते हैं या फिर बाहर डिनर पर जानें का या फिर मूवी देखने का या फिर घर पर ही अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं।



Happy Sunday Morning wishes, messages and shayari: आज 3 सितंबर यानी रविवार का दिन है। रविवार छुट्टी का दिन होता है। इस दिन हर कोई अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहता है। इसके लिए लोग कहीं बार घूमने का प्लान करते हैं या फिर बाहर डिनर पर जानें का या फिर मूवी देखने का या फिर घर पर ही अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं। संडे का भरपूर आनंद लेने में बच्चे बूढ़े से लेकर घर के सभी सदस्य कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। ये दिन होता भी बेहद खास है। हफ्ते में केवल एक दिन ही तो ऐसा होता है जब पूरा परिवार एक साथ समय बिता पाता है। क्योंकि बाकी 6 दिन तो ञफिस जानें और बच्चों के स्कूल जानें की होड़ मची रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों की सुबह को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये बेहद खास शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें अपनों के लिए खास शायरी।
जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये,
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये।
Happy Sunday
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
Happy Sunday
खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन रविवार बन जाये
Happy Sunday
जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये
Happy Sunday
हर दिन सुहाना लगने लगेगा जब आपके मस्तिष्क
पर सकारात्मक विचारो का उदय होने लगेगा
Happy Sunday
खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए
यही दुआ हैं हमारी की आप भी अपनी जिंदगी में सफल हो जाये
Happy Sunday
जिनके पास अपने हैं वो अपनों से झगड़ते हैं
जिनका कोई नहीं अपना वो अपनों को तरसते हैं
कल न हम होंगे न गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें
जाने कल जिंदनी का क्या फैसला होगा”
Happy Sunday
जिंदगी के किसी मोड़ पर
आप वही करना,
जो आपका दिल आपसे कहे,
क्योंकि जो दिमाग कहता है
वो मजबूरी होती है,
और जो दिल कहता है वो
मंजूरी होती है।
Happy Sunday
खुशियों के रंग परिवार के संग
Sunday मतलब Family Time
Enjoy With Your Family
आपका हर पल हर घड़ी मंगलमय हो।
Happy Sunday
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Happy Sunday
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Happy Navratri Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: सदा बना रहेगा शेरा वाली मैया का आशीर्वाद, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बस अपनों को भेजें ये 10+ कोट्स, इमेज
Happy Navratri 2025 Wishes Imags, Hindi Status LIVE:चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, दें त्योहार की बधाई
Eid Mubarak Shayari in Hindi: मुबारक.. ईद मुबारक शायराना अंदाज में अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद, देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज, इमेज, शायरी
Chaitra Navratri Special Mehndi: हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स
Eid Wishes to Colleagues: ईद के खास मौके पर अपने ऑफिस कलीग को इन संदेशों से दें मुबारकबाद, यहां से डाउनलोड करें फोटोज
Surya Grahan 2025 Today Time: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए शहर अनुसार ग्रहण की टाइमिंग
Surya Grahan For Pregnant Ladies 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए, जानिए बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
Surya Grahan Dos And Don't 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान
Solar Eclipse 2025, Surya Grahan Sutak Time: सूर्य ग्रहण का सूतक कब से कब तक रहेगा? जानिए इस दौरान कौन से कार्य नहीं करने चाहिए
Surya Grahan Kaise Lagta Hai: सूर्य ग्रहण कैसे लगता है? जानिए क्या है इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited