Good Morning Wishes: प्यार के रंग से खिल उठेगा आपका जीवन, बस ऐसे खास अंदाज में करें शनिवार की शुरुआत
Good Morning Wishes (गुड मॉर्निंग मैसेज): शनिवार की सुबह की प्यारी शुरुआत इन मैसेज और प्यार भरी शायरियों के साथ करेंगे, तो पूरा दिन बेशक ही बहुत अच्छा गुजरेगा। देखें गुड मॉर्निंग होली मैसेज, विशेज, कोट्स और इमेज फॉर लव।

Good morning happy Saturday wishes for love
गुड मॉर्निंग मैसेज इमेज, Good Morning Happy Holi Messages
1. ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
शुभ प्रभात
2. क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं
एक रात में चमकता हैं
तो एक दिन में उजाला करता हैं
Good Morning
3. नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
4. कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !
Good Morning Love
5. होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं।
6. मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
Good Morning I Miss You Dear !
7. नई सुबह है, नए रंग हैं..
नई चहक है और इस नए सवेरे में नई उमंग है..
Happy Saturday
8. प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
सुप्रभात होली की शुभकामनाएं !
9. सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ
एक नए उत्साह और विश्वास के साथ
दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ
Have a Nice Day
10. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
Happy Holi Wishes
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited