Sunday Good Morning Wishes: रविवार का दिन होगा खुशियों से भरा, बस इन शानदार गुड मॉर्निंग विशेज से करें दिन की शुरुआत
Sunday Good Morning Wishes (गुड मॉर्निंग विशेज): रविवार के दिन की शुरुआत अगर प्यार और प्रेरणा भरी बातों से हो, तो दिन बेशक ही जबरदस्त गुजरेगा। यहां देखें हैप्पी सन्डे गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, शायरी, फोटो इन हिंदी।
Sunday Good morning wishes in Hindi
Sunday Good Morning Wishes (गुड मॉर्निंग विशेज): रविवार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है, हफ्ते के आखिरी दिन रविवार को हर कोई आराम से उठकर परिवार, दोस्त या खुद के साथ बड़ा प्यारा वक्त बिताता है। ऐसे में रविवार की सुहानी सुबह को और शानदार बनाने के लिए ये गुड मॉर्निंग कोट्स, शायरी, विशेज पढ़कर भी आपको बहुत अच्छा लगेगा। अगर आप भी संडे के दिन सुबह उठने के साथ ही अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों को सुबह गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज (Sunday Good Morning Wishes), कोट्स, स्टेटस आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं।
Happy Sunday Morning Wishes, Quotes And Images
1. खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये,
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन रविवार बन जाये।
Happy Sunday
2. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
Happy Sunday
3. रज खिलने का वक्त हो गया
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में बदलने का वक्त हो गया।
4. सपनों के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों में खो जाओ।
Good Morning.. Happy Sunday
5. काम काज जिंदगी भर है,
आज संडे है कुछ आराम भी कीजिये,
छुट्टी का दिन मुबारक हो।
Happy Sunday
SUNDAY GOOD MORNING WISHES (2)
6. यह सुबह आपको उत्साह और उर्जा दे, और आपके जीवन में सुख समृद्धि लाए। शुभ रविवार!
7. सुबह का समय पूरे दिन का सबसे खास समय होता है, इसलिए तरोताजा उठिए और दिन का मज़ा लीजिए।
Good Morning
8. रविवार की सुबह की सुकून की चाय और रविवार का नया सवेरा, आपके जीवन में नई खुशिया भर दे।
9. इस दिन की शुरुआत मुस्कुराहट के साथ करें और इसे कृतज्ञ हृदय के साथ समाप्त करें। रविवार मुबारक हो
10. सुनहरी सुबह की ख़ुशी और सप्ताह के आखिरी दिन की ख़ुशी आपको शांति प्रदान करती है। रविवार की शुभकामनाएँ!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited