Good Morning wishes for Friends: कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मैं हूं और एक दोस्ती तेरी... इन मैसेज के जरिए दोस्तों के दिन को बनाएं बेहद खास
Good Morning Wishes, Status, Messages, Quotes For Friends: वो कहते है ना की किस्मत वालों को अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं क्योंकि परिवार वाले के अलावा एक दोस्त ही होते हैं जो आपके अच्छे के साथ बुरे वक्त में भी आपके साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में आप अपने दोस्तों को भेजें सुप्रभात संदेश और उनके दिन को बनाएं बेहद खास।
Good Morning wishes for Friends
Good Morning Wishes, Status, Messages, Quotes For Friends: दोस्तों की जिंदगी में बेहद खास महत्व होती है। सच्चे और अच्छे दोस्त हर सुख दुख में आपका साथ देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि जिंदगी में एक या दो सच्चे और अच्छे दोस्त जरूर बनाने चाहिए क्योंकि ऐसे दोस्त आपके अच्छे के साथ बुरे वक्त में भी साथ खड़े रहते हैं। आज के समय में अच्छा दोस्त मिलना किस्मत की बात होती है। ऐसे में अगर आपके पास अच्छे और सच्चे दोस्त हैं तो उनके दिन को बेहद खास बनाने के लिए आप ये गुड मॉर्निंग मैसेजेस भेज सकते हैं।
मैं आपको सफलता और खुशी से भरे दिन की गारंटी नहीं दे सकता,
लेकिन आज, मैं आपको एक सच्चे दोस्त की प्यार
भरी कंपनी की गारंटी दे सकता हूँ! शुभ प्रभात!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी।
Good Morning
शुभ प्रभात। आपकी मुस्कुराहट और आपकी आत्मा की तरह
मीठे के रूप में आपका दिन उज्ज्वल हो।
आज सूरज बहुत सुंदर है और वातावरण सुकून देने वाला है।
मैं नहीं चाहूंगा कि आप इसे मिस करें।
So wake up my friend. A lovely morning to you!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
शुभ प्रभात!
आपके जैसे मित्र के बिना बिताई गई सुबह, व्यर्थ है।
जागो मेरे प्यारे दोस्त। हम निश्चित रूप से आज
एक महान दिन होने जा रहे हैं! शुभ प्रभात!
किसी ने सही कहा है किसी दूसरे को सुलझाने के चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए।
क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा
आपका दिन मंगलमय हो।
जैसा कि कोमल हवा पेड़ों के माध्यम से उड़ती है
और पक्षी मधुर धुन गाते हैं, मैं आपके लिए कामना करता हूं
कि यह एक उत्साह से भरा उत्पादक सुबह हो।
Good morning buddy
यह एक सुंदर दिन है क्योंकि आप इसका हिस्सा हैं
Have a wonderful day!
मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार करता हूं
क्योंकि वे हमेशा मुझे आपके साथ एक और
दिन बिताने का एक और मौका देते हैं।
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त!
ये हैं कुछ गुड मॉर्निंग मैसेजेस जिसे आप अपने दोस्तों को भेजकर उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं। इसके साथ ही इन संदेशों के जरिए आप उन्हें स्पेशल भी फील करा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited