Good Morning Wishes: गणेश जी के नाम से करें अपने दिन का आगाज, देखें बुधवार की गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, शायरी
Good Morning Wishes (गुड मॉर्निंग मैसेज): बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का दिन होता है, इस दिन को काफी शुभ माना जाता है। और इस शुभ दिन को और खास बनाने के लिए सुबह सवेरे यहां पढ़ें हैप्पी बुधवार गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, शायरी इन हिंदी।
Good morning wishes Wednesday morning images quotes
Good Morning Wishes (गुड मॉर्निंग मैसेज): बुधवार का दिन हफ्ते का तीसरा दिन होता है, जिस दिन पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करना बेहद फलदायक माना जाता है। विग्नहर्ता श्री गणेश का नाम सुबह सवेरे अपने मुख पर लाने से आपका दिन बहुत शुभ गुजरेगा। धार्मिक मान्यताओं के साथ साथ प्यार और प्रेरणा के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा हो सकता है। ऐसे में इस दिन की सुहानी सुबह को अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए और खास बनाना है। तो झटपट उनके फोन पर भेज दीजिए य शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स और शायरी, जिन्हें पढ़ उनका बुधवार का दिन एकदम खुशी खुशी गुजरेगा।
Good Morning Happy Wednesday Wishes in Hindi
1. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
2. आत्मविश्वास कई प्रकार का होता है,
धन का, बल का, ज्ञान का,
लेकिन मूर्खता का आत्मविश्वास सर्वोपरि होता है।
3. सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती,
ना किसी के कदमों में ना किसी के नजरों में।
4. सिर्फ उतना ही विनम्र बनो जितना जरूरी हो,
वेवजह की विनम्रता दूसरो के अहम को बढ़ावा देती है।
5. विघ्न हरण मंगल करण,
श्री गणपति महाराज,
प्रथम निमंत्रण आपको,
मेरे पूरण करिये काज।।
शुभ प्रभात
6. तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…
Good Morning!
7. ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फरेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं…
Happy Wednesday Good Morning
8. प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन,
जो सबके सामने झुकता है वो प्रभु को अच्छा लगता है…
शुभ प्रभात
9. जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरुरी है,
क्योंकि चलना मां-बाप सीखा देते हैं,
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता हैं।
10. कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है!!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited