Good Night Shayari: हसबैंड या बॉयफ्रेंड को भेजें ये गुड नाइट शायरी, देखें मोहब्बत भरे संदेश और मेसेजेस
Good Night Love Shayari (रोमांटिक गुड नाइट विशेज): अगर आप अपने हसबैंड या बॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करती हैं तो आज हम आपके साथ गुड नाइट रोमांटिक शायरी शेयर कर रहे हैं।
Good Night Shayari: हसबैंड या बॉयफ्रेंड को भेजें ये गुड नाइट शायरी।
Good Night Love Shayari (रोमांटिक गुड नाइट विशेज): हर किसी का अपने प्यार को गुड नाइट (Good Night) कहने का अलग-अलग तरीका होता है। लेकिन एक दूसरे से प्यार करने वाला हर शख्स रात को सोने से पहले गुड नाइट जरूर कहता है। आज इसी को लेकर हम आपके साथ कुछ रोमांटिक शायरी, विशेज, मैसेजेस आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी करके अपने हसबैंड या बॉयफ्रेंड के मोबाइल फोन पर भेज सकती हैं।
हिंदी में गुड नाइट रोमांटिक शायरी (Romantic Good Night Shayari in Hindi)
1. अंधेरी रात में जैसे चांद न्यारा लगता है,
तेरा चेहरा मुझे वैसा ही प्यारा लगता है,
क्या हुआ अगर आप अलग हैं हमसे,
मुझे ये चेहरा इस रात का सहारा लगता है।
शुभ रात्रि
2. सुहानी-सी इस रात में, प्यारे-प्यारे सपनों में खो जाइए,
अपनी पलकों को बंद करके, बादल के बिस्तर पर सो जाइए।
शुभ रात्रि
3. हकीकत में तो तू मुझसे बहुत दूर है,
हमारे साथ ये हालात भी बहुत मजबूर है,
सपनों में रोज आते हो तुम मेरे,
देख मेरे सपनों में भी तेरा सुरूर है।
गुड नाइट
4. ठंडी हवा के जैसे तुम मुझे छूकर जाते हो,
जब भी मैं आंखें बंद करूं तुम नजर आते हो,
इंतजार रहता है हर पल तेरे आने का मुझे,
जैसे तुम हर रात मेरे सपनों में आते हो।
शुभ रात्रि
5. थकान भरा दिन ढल गया,
ये रोशनदान बुझा दीजिए,
सो जाइए इस सुहानी रात में,
गम का अंधेरा हटा दीजिए।
शुभ रात्रि
6. अक्सर ही तू मेरे सपनों में आता है,
सपनों में आकर मेरे दिल को छू जाता है,
मन करता है कि तेरे सपनों में ही खो जाऊं,
इस कदर तू मेरी रूह और ख्यालों में समाता है।
शुभ रात्रि
7. तेरी यादों और तेरे ख्वाबों में खो जाती हूं,
तू पास होता है, तो तेरी खुशबू से मदहोश हो जाती हूं,
मेरे हमदम छुपा ले अपने दामन में मुझे,
आकर दामन में सपनों की दुनिया में खो जाती हूं।
शुभ रात्रि
8. अंधियारी रात में सुकून से सो जाओ,
बंद करो अपनी आंखें और मीठे सपनों में खो जाओ।
गुड नाइट
9. आसमां को सबसे प्यारा चांद है,
और मेरे लिए सबसे प्यारे आप हैं,
आ जाओ अब पास मेरे बुलाने से,
मेरे हमदम मेरे हमराज आप हैं।
गुड नाइट
10. चांद को प्यारी चांदनी और चांदनी को प्यारी रात,
सपनों में हो जब तुम मेरे, उस रात की क्या बात।
गुड नाइट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited