Good Night Shayari: अपने प्यार को भेजें गुड नाइट शायरी, देखें मोहब्बत भरे शुभ रात्रि संदेश, मेसेज, कोट्स हिंदी में
Good Night Love Shayari in Hindi (रोमांटिक गुड नाइट विशेज): अपने प्यार को गुड नाइट कहना भी एक आर्ट है। यहां आप मोहब्बत भरी शायरी देख सकते हैं जो आप अपने प्यार को गुड नाइट के लिए भेज सकते हैं। ये रोमांटिक शुभ रात्रि संदेश, मेसेज, कोट्स आदि बहुत अच्छे से आपके दिल की बात आपके प्यार तक पहुंचा देंगे।
Good Night Love Shayari in Hindi
Good Night Love Shayari in Hindi (रोमांटिक गुड नाइट विशेज): अपने प्यार को गुड नाइट कहने का बहुत प्यारा सा तरीका है कि आप उसे अच्छे से मेसेज के साथ गुड नाइट कहें। यहां आप रोमांटिक शायरी देख सकते हैं जो आपके प्यार को उन तक प्यारे से शब्दों में पहुंचा देगी। ये मेसेज आपके प्यार को उन तक धीरे से पहुंचा देंगे और वो आपकी यादों के साथ अच्छी नींद सोएंगे।
Romantic Good Night Shayari in Hindi
चांदनी बिखर गयी है सारी
रब से है ये दुआ हमारी
जितनी प्यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी !
Good Night My Love
Good Night My Love
मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रोशनी के दीये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आंखों के परदे तो गिरा दीजिए ।
प्यार भरी गुड नाइट ।
यूं ही कभी सपनों से दिल लगाया करो,
किसी के ख़्वाबों में आया जाया करो,
जब भी दिल करे कि कोई तुम्हें भी सुबह जगाये,
बस हमें याद करके पहले सो तो जाया करो…
स्वीट ड्रीम्स
मुझे आदत नहीं
यूं हर किसी पर मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने
सोचने तक की मोहलत न दी…!!!
Good Night Love
good night messages
किसी को चांद से मोहब्बत है,
किसी को तारों से मोहब्बत है,
हमें तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
गुड नाइट माय लव !!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आंखें हमें दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज सुला देती है..
गुड नाइट
good night wishes in hindi
रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोश रह कर भी देखा है,
तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद
Good Night Love
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में,
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना।
I Love You
Romantic Good Night Shayari
नींद का साथ हो
सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो
ओर कुछ रहे ना रहे
पर हमारी यादे आपके साथ हो…!!!
Good Night Darling
कितनी दिल नशी ये रात आई है
आपकी ही मेरे लबों पे बात आई है
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है…!!!
Good Night My Love
Good Night Romantic Shayari
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते
एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद रोना नहीं चाहते
नींद तो बहुत है हमारी आंखों में
मगर आपसे बात करे बिना सोना नहीं चाहते !
प्यारी सी गुड नाइट
यूं खाली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो !
आपको गुड नाइट
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती
तो ख्वाबो में यूं मुलाकात ना होती
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती !
आई लव यू
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम वो हैं जो तुम्हारी सांसे रुके तो
अपनी सांस तोड़ देंगे…!!!
गुड नाइट मेरी जान
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो!
Good Night Dear Love
रात जब किसी की याद सताए
हवा जब बालों को सहलाए
कर लो आंखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख्याल
वो ख्वाबों में आ जाए!
गुड नाइट लव
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूं
आपके पास अपनी यादें भेज दूं
सोने का हुआ है वक्त अभी
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूं!
गुड नाइट लव !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited