Good Night Message: बाहों में तुम्हारी रातें गुज़रतीं हैं.. रोमांटिक अंदाज में पार्टनर को कहें गुड नाईट, देखें गुड नाईट शायरी, मैसेज, लव इमेज
Good Night Message, Shayari in Hindi (गुड नाईट शायरी, इमेज, लव): रोमांटिक अंदाज में अगर आप भी अपने पार्टनर को गुड नाईट कहना चाहते हैं। तो वाली शायरी, मैसेज, विशेज आपके लिए बेस्ट हो सकती है। देखें पार्टनर के लिए लव रोमांटिक गुड नाइट शायरी हिंदी में, जिन्हें पढ़ किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
Good Night Shayari in Hindi
Good Night Message, Shayari in Hindi: प्यार भरे अंदाज में अपनी प्यारी सी गर्लफ्रेंड या पत्नी को गुड नाईट विश करना है। तो वाली शायरी, मैसेज आपकी लेडी लव को एकदम ही शानदार लगेंगी। बेशक ही अगर रात प्यार मोहब्बत के साथ कटे तो आगे आने वाला दिन बहुत खूबसूरत गुज़रता ही है, ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पार्टनर का दिन और रात एकदम खिले खिले रहें। तो उनके फोन पर ये वाली शायरियां तो विशेज, मैसेज, कोट्स झटपट भेज ही दें, जिसे पढ़ उनका दिल एकदम बाग बाग हो जाएगा। देखें गुड नाईट शायरी, इमेज, लव मैसेज, कोट्स, शुभरात्रि संदेश।
Good Night Wishes, Messages, Quotes in Hindi
1. रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।
2. अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूं अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।
3. चांद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे इसलिए
शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।
4. होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए।
5. जब रात को आपकी याद आती है सितारों में
आपकी तस्वीर नजर आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
6. सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा
7. चांद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमें,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए
8. हो गयी है रात आसमान में निकल आए हैं
सितारे पंछी सारे सो गए
क्या खूब है नज़ारे आप भी सो जाइए
इस महकती रात में देखिए स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे
9. सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाइट कहने ज़रूर आते,
अगर आपका घर दूर न होता
10. तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited