Parenting Tips: दुनिया की भीड़ में अलग पहचान बनाएगा बच्चा, 'सद्गुरु' की इन बातों को मान कर देखें पैरेंट्स

Good parenting Tips by Sadhguru: बच्चों की परवरिश करना ऐसे तो हमेशा से ही बेहद मुश्किल काम रहा है। लेकिन आज तेजी से बदलते समय में यह काम और भी मुश्किल होता जा रहा है। आज हम आपको 'सद्गुरु जग्गी वासुदेव' की पेरेंटिंग से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो कर आप आप अपने बच्चों को जीवन में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ा सकते हैं।

Parenting Tips by Sadhguru

आज तेजी से बदलते समय में बच्चों की परवरिश करना एक बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। हमें रोज बच्चों के यह सिखाना पड़ता है कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत। इसके साथ ही बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाना भी उतना ही जरूरी है। हालांकि अनुशासन सिखाते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बच्चों को डराना या धमकाना अनुशासन का पार्ट नहीं है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको 'सद्गुरु जग्गी वासुदेव के कुछ पेरेंटिंग टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें यदि माता-पिता फॉलो करते हैं,तो उनके बच्चे को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

1. प्यार भरा हो घर का माहौल

सद्गुरु के अनुसार, हमारे घर का माहौल सबसे ज्यादा हमारे ऊपर असर डालता है। इसलिए बच्चों की परवरिश कर रहे माता-पिता को चाहिए, कि वह अपने घर के माहौल को हमेशा प्यार भरा बनाकर रखें। वहीं खासकर जब बच्चा अपनी 12-18 साल की आयु के बीच हो, तो उसे घर में विशेष प्यार मिलना ही चाहिए।

2. शिक्षा का उद्देश्य समझे

आज हम सभी आर्थिक युग में जी रहे हैं, जिसमें हम अपने बच्चों को भी पैसा कमाने की एक मशीन बना देना चाहते हैं। लेकिन इस तरह की परवरिश के बारे में सद्गुरु कहते हैं, कि मात-पिता को पहले खुद शिक्षा का सही अर्थ समझना होगा। हमें शिक्षा का इस्तेमाल केवल अपनी जागरूकता को बढ़ाने के लिए करना है। जिसे शिक्षा हमें लगातार इंसानियत के शिखर की ओर ले जाए।
End Of Feed