Good Touch Bad Touch for Kids: क्या होता है गुड टच और बैड टच? बच्चों को कैसे करें सतर्क, इन आसान तरीकों से समझाएं अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर

Good Touch Bad Touch in Hindi: इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 10 में से 1 बच्चा यौन शोषण का शिकार है। यह भी बताया गया है कि यौन शोषण की औसत आयु नौ वर्ष है। 20% पीड़ित तो और भी कम उम्र के हैं। बतौर अभिभावक हमारा भी फर्ज है कि हम बच्चों को ऐसे किसी भी तरह के शोषण का शिकार होने से बचाएं।

Good Touch Bad Touch

Good Touch Bad Touch for Kids in Hindi: देश दुनिया में बच्चों के शोषण की खबरों में तेजी देखी जा रही है। आए दिन बच्चों के यौन शोषण की खबरें आती रहती हैं। बच्चे घर से लेकर स्कूल तक में शोषण का शिकार हो रहे हैं। इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 10 में से 1 बच्चा यौन शोषण का शिकार है। यह भी बताया गया है कि यौन शोषण की औसत आयु नौ वर्ष है। 20% पीड़ित तो और भी कम उम्र के हैं। इसका मतलब यह है कि बच्चों के यौन शोषण ने विकराल रूप ले लिया है।

माता-पिता हमेशा अपने बच्चे को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके लिए वे तमाम तरह के साधन जुटाते हैं और कोशिश भी करते हैं कि उनका बच्चा हर तरह से सेफ रहे। लेकिन बाहर की तो छोड़िए घर के अंदर ही बच्चों का शोषण करने वाले छिपे बैठे रहते हैं। बच्चों संग कुकृत्य करने वालों से कानून अपने तरीके से निपटता है। लेकिन बतौर अभिभावक हमारा भी फर्ज है कि हम बच्चों को ऐसे किसी भी तरह के शोषण का शिकार होने से बचाएं। बचाव का एकमात्र तरीका ये है कि हम बच्चों को ऐसी मानसिक विकृति वाले लोगों को पहचानने के लिए जागरूक करें। उन्हें बताएं कि कोई अगर आपको गलत तरह से छुए तो शोर मचाना है। उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में समझाएं। उन्हें बताएं कि किसका कहां पर छूना सरासर गलत है।

Good Touch.

बच्चों को समझाएं गुड टच और बैड टच

बच्चों को सबसे पहले समझाएं कि गुड टच और बैड टच होता क्‍या है। बच्‍चों को समझाएं कि बड़ों द्वारा पीठ पर थपथपाना, सिर पर हाथ फिराना या फिर हाथ पकड़ कर रास्‍ते में चलना गुड टच होता है। वहीं शरीर के प्राइवेट अंगों में हाथ लगाना बैड टच होता है। बैड टच में लड़कियों की वेजाइना और लड़को की पेनिस, हिप्‍स, चेस्‍ट पर हाथ लगाना आदि बैड टच हैं। बच्‍चों को समझाएं कि ऐसा कोई भी उनके साथ करे तो उसे खुद को टच न करने दें।

End Of Feed