Gopaldas Neeraj Shayari: हर ग़लत मोड़ पे टोका है किसी ने मुझ को.., पतझड़ में भी प्यार के फूल खिलाते हैं गोपालदास नीरज के ये मशहूर शेर

Gopaldas Neeraj Shayari: प्रेम और जीवन पर यूं तो तमाम शायरों की कलम से बेहद खूबसूरत अल्फाज निकले लेकिन गोपालदास नीरज की बात ही कुछ और थी। उनकी नजरें सबसे पहले प्रेम को देखती थीं। मौसम कोई हो, नीरज जी की रचनाओं से हमेशा प्रेम झरता है। 'इरशाद' के आज के अंक में पढ़ें नीरज जी की चंद बेहतरीन शेर:

Gopaldas Neeraj Shayari in Hindi

GopalDas Neeraj Poetry, Shayari in Hindi: जब भी प्रेम पर हिंदी नगमों की बात होगी गोपाल दास नीरज का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। गोपाल दास नीरज सही मायनों में प्रेम पुजारी रहे हैं। उनकी कविताओं में श्रृंगार रस की प्रधानता है। मौसम कोई हो, नीरज जी की रचनाओं से हमेशा प्रेम झरता है। गोपाल दास नीरज की प्रेम में डूबी कविताएं फिल्मी गीत के रूप में भी खूब पसंद की गईं। उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत लिखे। उनकी सारे गीतों में प्रेम की ऐसी झलक रहती कि सुनने वाला उसी में डूबकर रह जाता। आइए डालते हैं नजर नीरज जी के लिखे कुछ कलामों पर:

उस को क्या ख़ाक शराबों में मज़ा आएगा

जिस ने इक बार भी वो शोख़ नज़र देखी है

End Of Feed