खोपड़ी हो रही है खाली? गंजेपन का है खतरा, तो इस तेल से कीजिए हेड मसाज, हेयर फॉल का मिटेगा नामोनिशान

Grape Seed Oil For Hair Fall: इन दिनों सफेद बाल और बाल झड़ने की समस्या बढ़ती जा रही है। आज हम आपको एक ऐसे जादुई तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ बालों का टूटना कम होगा बल्कि इसमें शाइन भी आएगा।

Grape Seed Oil For Hair Fall

Grape Seed Oil For Hair Fall: आजकल युवाओं में कम उम्र में बाल सफेद होने और झड़ने की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं, सर्दियों में तो हेयर प्रॉब्लम और बढ़ जाती है। रूसी और हेयर फॉल की परेशानी बढ़ने लग जाती है। जिससे निजात पाने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिसका कोई खास असर बाल पर नजर नहीं आता है। ऐसे में हम आपको यहां पर ग्रेप सीड से हेड मसाज देने के कितने फायदे हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।

ग्रेप सीड ऑयल से कैसे करें हेड मसाज (How to do head massage with grape seed oil)

1) सर्द हवाएं बालों से नमी छीन लेती हैं। इससे डेड स्किन सेल्स की परत जमने लगती हैं। ऐसे में आप इससे मालिश करती हैं तो फिर आपके बाल में बल्ड सर्कुलेशन अच्छा होगा। आप 3 से 4 बूंद ग्रेप सीड ऑयल बालों में अप्लाई कर सकती हैं।

2) इस तेल को आप हल्का गुनगुना करके बालों में लगाते हैं तो यह कारगर साबित हो सकता है। इसको हल्का गुनगुना करके लगाने से बाल मुलायम और मजबूत होते हैं। आप इसमें कुछ बूंद नारियल तेल की भी मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बाल नैचुरली मॉइश्चराइज होते हैं। इससे बाल सफेद होना भी कम होने लग जाएंगे।

End Of Feed