गजब! उल्‍टा चलती है भारत में बनी ये घड़ी, कीमत जान बड़े ब्रैंड भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

अगर आपकी घड़ी के कांटे उल्‍टे चलें तो क्‍या आपको टाइम देखना आसान रहेगा। वैसे ऐसी घड़ी बहुत जल्‍द आपकी कलाई में बंध सकती है और इसकी कीमत आप जानेंगे तो खुश होंगे और बड़े ब्रैंड जोर का झटका खाएंगे।

Anti Clockwise Watch: सोचिए अगर हम कपड़े उल्टे पहनने लगे? दोनों जूते अलग अलग पैरों में पहन लें? या फिर घड़ी का कांटा उल्टी दिशा में घूमने लगे तो कैसा लगेगा? अजीब न! लेकिन क्या आप जानते हैं कि, घड़ी का काटा अगर एंटी क्लॉकवाइज यानी की दाएं से बाई ओर चले, तो ये प्रकृति के अनुरूप माना जाता है उसके विपरीत नहीं।

गुजरात के आदिवासी समुदाय के दो लोगों ने ऐसी ही एक हाथ ही घड़ी का निर्माण किया है। जिसके काटे एंटी क्लॉक वाइज दिशा में चलते हैं। ये घड़ी तापी के डोलवन तालुका के प्रदीप पटेल (पिंटू) ने अपने दोस्त भरत पटेल के साथ मिलकर बनाई है। जिसका नाम उन्होंने ‘ट्राइबल वॉच’ रखा है। बता दें कि, मंगलवार को वंसडा जिले से कांग्रेस MLA अनंत पटेल ने नवसारी के सर्किट हाउस में ट्राइबल वॉच को लॉन्च किया।

फंड्स हासिल करने में मिलेगा समर्थन

छोटा उदेपुर के कवंत में आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए, 13 से 15 जनवरी के बीच में आदिवासी एकता परिषद का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में ट्राइबल वॉच को भी बेचा जाएगा। जिस पर MLA पटेल का कहना है कि, आने वाले दिनों में आदिवासी समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस घड़ी को बनाने की तकनीक सिखाई जाएगी। ताकि गुजरात के करीब 14 जिलों में इसे अच्छी मात्रा में बेचा जा सके। साथ ही उन्होंने पिंटू को इस बात का आश्वासन भी दिया है कि, कर्मचारी तैनात करने के साथ समर्थन के लिए फंड्स भी इक्कठे करेंगे।

End Of Feed