Gulzar Love Shayari: हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते..., जन्‍मदिन पर पढ़ें गीतों के जादूगर गुलजार की कुछ बेहतरीन शायरी

Gulzar Love Shayari: हिंदी सिनेमा में गीतों के जादूगर नाम से मशहूर गुलजार साहब का आज (18 अगस्त) जन्मदिन है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं गुलजार की कुछ मशहूर शायरी से।

Gulzar Love Shayari in Hindi

Gulzar Love Shayari Gazal, Gulzar Shayari on His Birthday: गुलजार, वो नाम है जिसकी कलम ने हिंदी सिनेमा को गुलजार करने का काम किया है। उनके गीत, कहानी, गजल और संवाद दिल को छू जाने वाले हैं। सिनेमा जगत को अपने शब्दों से गुलजार करने वाले गुलजार साहब का आज जन्मदिन (Gulzar Birthday) है। 18 अगस्त 1936 में पाकिस्तान के झेलम जिले के पास स्थित दीना गांव में जन्मे गुलजार को बचपन से शेरो-शायरी का शौक था। उनका असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है। गुलजार के कलम से लिखे कुछ चुनिंदा गजल कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। आज भी लोग गुलजार के अल्फाजों में अपनी कहानी ढूंढ लेते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं गुलजार की कुछ मशहूर शायरी से।

Lyricist Gulzar Ki Gazal, Happy Birthday Gulzar

वो उम्र कम कर रहा था मेरी

मैं साल अपने बढ़ा रहा था

यूं भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता

कोई एहसास तो दरिया की अना का होता

End Of Feed