Gulzar Shayari in Hindi: इतने बेवफा नहीं कि तुम्हें भूल जाएंगे.. हिंदी में पढ़ें गुलज़ार की 10 सदाबहार शायरियां, देखें लव ब्रेकअप सैड शायरी

Gulzar Shayari in Hindi (हिंदी में शायरी गुलजार): शेरो-शायरी के शौकीन हैं, तो दिल टूटे.. जिंदगी से चोट खाए लोगों के लिए गुलज़ार की ये 10 सदाबहार शायरियां बेस्ट हैं। हिंदी में पढ़े लव शायरी, गुलजार की शायरी, ब्रेकअप शायरी, व्हाट्सएप स्टेटस।

Gulzar Shayari in Hindi, Hindi me Love Shayari, Sad Mood Off Shayari whatsapp status

Gulzar shayari in hindi top 10 gulzar shayari whatsapp status

Gulzar Shayari in Hindi Love (हिंदी में शायरी गुलजार): मोहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए.. मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता.. अगर आप भी प्यार मोहब्बत में धोखा खाएं हैं या रोज रंग बदलती जिंदगी को देख झुठा ही मगर मुस्कुरा दिया करते हैं। तो गुलज़ार की शायरियां आपका दर्द हल्का करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। शेरो शायरी के ज़रिए दिल का हाल बयान करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है, गुलजार की ये 10 सदाबहार शायरियां हिंदी में, जो एक बार पढ़ने पर ही हर किसी के दिल में घर कर जाएंगी। देखें हिंदी शायरी लव, गुलजार की शायरी, जिंदगी पर शायरी, सैड, ब्रेकअप शायरी.. जिन्हें आप व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

गुलज़ार की शायरी हिंदी, Gulzar Shayari in Hindi Love

1. हम समझदार भी इतने हैं के
उनका झूठ पकड़ लेते हैं
और उनके दीवाने भी इतने के फिर भी
यकीन कर लेते है
2. दौलत नहीं, शोहरत नहीं.. न वाह चाहिए,
कैसे हो? बस दो लफ्जों की परवाह चाहिए..
3. मेरी कोई खता तो साबित कर,
जो बुरा हूं, तो बुरा साबित कर..
तुम्हें चाहा है कितना तू क्या जाने,
चल मैं बेवफा ही सही
तू अपनी वफा साबित कर..

Love Romantic Shayari in hindi

4. पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिघल रही होगी।
5. टूट जाना चाहता हूं, बिखर जाना चाहता हूं..
मैं फिर से निखर जाना चाहता हूं,
मानता हूं मुश्किल है,
लेकिन में फिर गुलज़ार होना चाहता हूं..
6. किसने रास्ते में चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे..
वक्त पे पांव कब रखा मैने,
जिंदगी मुंह के बल गिरी कैसे,
आंख तो भर आई थी पाई से..
तेरी तस्वीर जल गई कैसे..

Sad Breakup Mood Off Shayari in Hindi

7. दर्द हल्का है सांस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है..
8. देर से गूंजते हैं सन्नाटे,
जैम हम को पुकारता है कोई,
हवा गुज़र गई पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं..
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं..

Hindi me Gulzar ki Shayari on Zindagi

9. यूं भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता,
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता..
10. बेशूमार मोहब्बत होगी, उस बारिश की बूंद को इस ज़मीन से,
यूं ही नहीं कोई बिना मोहब्बत के इतना गिर जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited