Gulzar Shayari in Hindi: इतना खुद को तराशा होता तो.. हिंदी में पढ़ें गुलज़ार के 10 बेहतरीन शेर, बन जाएगा आपका दिन
Gulzar Shayari in Hindi (गुलज़ार की शायरियां): शेरो-शायरी के शौकीन हैं, तो गुलज़ार की शायरियां आपको खूब पसंद आएंगी। हिंदी में पढ़ें गुलज़ार के 10 बेहतरीन शेर।
Gulzar shayari in hindi
Gulzar Shayari in Hindi (गुलज़ार की शायरियां): शायरी के शौकीन हैं, तो गुलज़ार के शेर जरूर ही आपका दिल छू जाते होंगे। वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर.. आदत इस की भी आदमी सी है, गुलज़ार के हर शेर में बेशक जिंदगी तो मोहब्बत की गहराइयां छिपी हुई हैं। तो अगर आपको भी इस तरह के शेर पसंद हैं, तो हिंदी में यहां पढ़ें गुलज़ार के 10 बेहतरीन शेर.. जिन्हें पढ़कर बेशक ही आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ ही जाएगी।
Gulzar Shayari in Hindi
1. एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बेचैनियां पाल लीं,
और लोग कहते हैं कि हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली।
2. टूट जाना चाहता हूं, बिखर जाना चाहता हूं,
मैं फिर से निखर जाना चाहता हूं मानता हूं मुश्किल है,
लेकिन मैं गुलज़ार होना चाहता हूं।
3. पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है।
Hindi Shayari on Zindagi
4. दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नहीं रहा।
5. ना राज़ है “ज़िन्दगी”,
ना नाराज़ है “ज़िन्दगी,
बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी।
6. तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीदें कम हो गईं।
Sad Shayari in Hindi
7. दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने वालों पर फ़िदा है..
8. वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।
9. उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने,
औरों में नुक्स निकालते-निकालते इतना खुद को तराशा होता, तो फरिश्ते बन जाते।
10. दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई, जैसे एहसान उतारता है कोई
प्यार, तकरार तो जिंदगी की ये उम्दा शायरियां बेशक आपको दुनिया के बारे में तो खुद के बारे में बहुत कुछ सीखा देगी। गुलज़ार के ये शेर जरूर ही अगर आपको पसंद आए हैं, तो आप इन्हें अपने किसी खास के साथ शेयर जरूर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited