Guru Nanak Jayanti wishes: सतनाम श्री वाहे गुरु.. शायराना अंदाज में दें अपनों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं, देखें विशेज, कोट्स, स्टेटस
Guru Nanak Jayanti wishes (गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं): हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पर ही सिख धर्म के लोगों द्वारा गुरु नानक जयंती का भी मनाई जाती है। प्रकाशपर्व के इस खास दिन पर अपनों को भेजें हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती की विशेज, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Guru gobind singh jayanti 2023 wishes guru nanak jayanti wishes quotes gurpurab holiday
Guru Gobind Singh Jayanti 2023 wishes: कार्तिक पूर्णिमा के दिन पर ही हर साल सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव का जश्न मनाया जाता है। इस बार गुरु नानक जयंती 27 नवंबर यानी आज बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी। इस दिन सिख धर्म के पालक गुरुद्वारे जाकर गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं। साथ ही गुरुद्वारों में होने वाले भजन, कीर्तनों में भी शामिल होते हैं। प्रकाशपर्व के इस खास दिन पर अपनों को भेजें हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती की विशेज, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Guru Nanak Jayanti wishes
1. मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें..
2. नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
3. खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन की आपको बधाई।
Guru Nanak jayanti wishes
Guru Gobind Singh jayanti 2023 wishes
4. राज करेगा खालसा
बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु नानक जयंती…
5. नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर
ढेर सारी बधाईयां
Guru Gobind singh jayanti 2023 wishes
6. आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह...
आपको गुरु नानक जयंती की लख-लख बधाइयां...
Guru Nanak Jayanti Quotes
Guru Nanak Jayanti quotes
7. सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना
8. नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वहीं तो है मेरा खेवनहार।
Kal kya hai Guru nanak birthday
9. जो मांगो वो मिल जाए
गुरु जी आप पर मेहर बरसाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gurpurab 2023 wishes status download
10. वाहेगुरु, वाहे गुरु
सबके जीवन में रहे खुशहाली
वाहे गुरु, वाहे गुरु
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited