Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes, Images: आप सभी को गुरुनानक जयंती की लख-लख बधाइयां, अपनों को सोशल मीडिया पर भेजें ये शुभकामना संदेश

Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes, Images (गुरुनानक जयंती फोटो, शायरी, विशेज): हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर सिख गुरु श्री नानक देव जी की जयंती मनाई जाती है। इस साल यह त्योहार 15 नवंबर के दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास दिन को और खास बनाने के लिए अपनों के साथ शेयर करें गुरु नानक जयंती विशेज, कोट्स, इमेज, गुरुपर्व 2024, गुरुपुरुब मैसेज।

Happy Guru Purab 2024

Happy Guru Purab 2024

Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes, Images (गुरुनानक जयंती फोटो, शायरी, विशेज): दिवाली के ठीक पंद्रह दिन बाद हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के लोगों द्वारा बहुत ही धूम धाम के साथ गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। सिख धर्म के गुरु श्री नानक देव जी की जन्मजयंती पर प्रभात फेरी निकलती है, गुरुद्वारों में पाठ, लंगर होता है तो सब मिल जुलकर त्यौहार की खुशियां मनाते हैं। इस साल गुरुनानक जयंती या गुरुपुरब 15 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है। ऐसे में प्रकाश पर्व या गुरु नानक जयंती 2024 पर अपनों को आप ये विशेज, कोट्स भेज त्यौहार की रौनक में चार चांद लगा सकते हैं।

Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes, Images (गुरुनानक जयंती फोटो, शायरी, विशेज)

1. नानक-नानक मैं हरदम करूं,

मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,

मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद

आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं

गुरु नानक जयंती की बधाई!

2. हो लाख-लाख बधाई आपको

गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको

खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा

दीये का बाती संग रिश्ता जैसा

Happy Guru Nanak Jayanti 2024

3. वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए

आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!

4. नानक नाम जहाज है,

चढ़े सो उतरे पार तू ही मेरा राखिया,

तू ही सिरजनहार

Happy Guru Nanak Jayanti Wishes 2024

5. सतगुरु सबके काज सवारें,

हम सभी के आप रखवारे सतनाम वाहे गुरु,

वाहे गुरु जी दा खालसा,

वाहे गुरु जी दी फतेह

गुरुपर्व 2024 की हार्दिक बधाई!

6. ज्यों कर सूरज निकल्या,

तारे छुपे हनेर प्लोवा,

मिटी ढूंढ जग चानन होवा,

काल तान गुरु नानक आइया।

Guru Nanak Ji Birthday

7. नानक नीच कहे विचार,

वारेया ना जावां एक वार,

जो तुध भावे साईं भली कार,

तू सदा सलामत निरंकार।

8. खालसा का रूप हूं मैं

खालसा में ही करूं निवास

खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद

गुरु नानक जयंती की ढेर सारी बधाईयां

9. नानक नाम चढ़दी कला

तेरे भाने सरबत दा भला

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर

ढेर सारी बधाईयां

10. किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है

किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है

कोई विरला ही पूछदा है कि

तेरा गुरु नाल प्यार कितना है

नानक-नानक मैं हरदम करूं,
क्र. सं.विशेष संदेश / शायरीअवसर
1

मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,

मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद

आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं

गुरु नानक जयंती की बधाई!Guru Nanak Jayanti 20242हो लाख-लाख बधाई आपको

गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको

खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा

दीये का बाती संग रिश्ता जैसा

Happy Guru Nanak Jayanti 2024Guru Nanak Jayanti 20243वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए

आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!शुभकामनाएं संदेश4नानक नाम जहाज है,

चढ़े सो उतरे पार

तू ही मेरा राखिया,

तू ही सिरजनहार

Happy Guru Nanak Jayanti Wishes 2024Guru Nanak Jayanti 20245सतगुरु सबके काज सवारें,

हम सभी के आप रखवारे

सतनाम वाहे गुरु,

वाहे गुरु जी दा खालसा,

वाहे गुरु जी दी फतेह

गुरुपर्व 2024 की हार्दिक बधाई!गुरुपर्व 20246ज्यों कर सूरज निकल्या,

तारे छुपे हनेर प्लोवा,

मिटी ढूंढ जग चानन होवा,

काल तान गुरु नानक आइया।

Guru Nanak Ji BirthdayGuru Nanak Ji Birthday7नानक नीच कहे विचार,

वारेया ना जावां एक वार,

जो तुध भावे साईं भली कार,

तू सदा सलामत निरंकार।नानक जी के विचार8खालसा का रूप हूं मैं

खालसा में ही करूं निवास

खालसा के जन्मदिन पर

आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद

गुरु नानक जयंती की ढेर सारी बधाईयांGuru Nanak Jayanti 20249नानक नाम चढ़दी कला

तेरे भाने सरबत दा भला

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर

ढेर सारी बधाईयांशुभकामनाएं संदेश10किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है

किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है

कोई विरला ही पूछदा है कि

तेरा गुरु नाल प्यार कितना हैगुरु के प्रति प्रेम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited