Hair Care: किचन का ये मीठा मसाला देगा खूबसूरत बाल, लंबे लहराते केशों के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Hair Care Tips in Hindi: बालों का झड़ना एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने आ रहा है। लेकिन इस समस्या से रसोई का एक आम मसाला आपको छुटकारा दे सकता है। जानें कैसे करें इस अच्छी महक वाले मसाले का बालों को मजबूत बनाने में इस्तेमाल।

hair care tips in hindi

Hair Care Tips: किचन के इस मसाले से रखें बालों का ध्यान

Hair Care Tips in Hindi: बालों को मजबूत, घना और काला बनाने के लिए रसोई में रखी चीजें भी काम आ सकती हैं। ऐसा ही एक मसाला है सौंफ जिसकी महक सभी को लुभाती है और ये बालों को भी मजबूत कर सकता है। सौंफ में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों की तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। अक्सर सौंफ का इस्तेमाल हम माउथ फ्रेशनर के रूप में करते हैं। हमारी रसोई में सौंफ एक मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है। सौंफ ना केवल हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसका प्रयोग हमारे बालों के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है। बालों का झड़ना हो, असमय सफेद होना या स्कैल्प इंफेक्शन जैसी समस्या हो। सौंफ से इन सभी तरह की समस्याओं का इलाज किया जा सकता है। जी हां बालों के लिए बहुत ही लाभकारी पदार्थ के रूप में काम करती है सौंफ, जिससे कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

बालों के लिए सौंफ का तेल कैसे बनाएं

अपने बालों की सेहत की देखभाल के लिए सौंफ का प्रयोग करने का सबसे अच्छा तरीका सौंफ का तेल है। देखें इसे कैसे बना सकते हैं:

  • सौंफ का तेल तैयार करने के लिए आधा कप सौंफ को 1कप नारियल या जैतून के तेल में डालकर तेल को अच्छे से उबालें।
  • एक उबाल आने के बाद तेल को हल्की आग पर थोड़ी देर पकने दें।
  • इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें और ठंडे तेल को कांच की बोतल में स्टोर कर लें।

सौंफ के फायदे बालों के लिए

बालों को मॉइश्चराइज रखता है

अच्छी हेयर ग्रोथ और बालों की चमक के लिए भरपूर मात्रा में प्रोटीन की आवश्यकता होती है। सौंफ के तेल में एंटीऑक्सिडेंट और बैक्टीरिया आदि का नाश करने वाले गुण होते हैं, जो आपके बालों और हेयर स्‍कैल्‍प को हेल्दी रखते हैं। इससे बाल मॉइश्चराइज होते हैं।

हेयर ग्रोथ बढ़ाए

फ्री रेडिकल्स की वजह से हमारे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है। जिससे नए बालों का उगना बंद हो जाता है। इन फ्री रेडिकल्स से लड़ने के लिए हमारे बालों को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स की आवश्यकता होती है। सौंफ में एसिड, आयरन, कॉपर, फोलेट और नियासिन होता है, जो हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता है।

बाल होंगे मजबूत

कमजोर और पतले बार अधिक मात्रा में टूटते हैं। सौंफ के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम होता है, जो हेयर पोर्स को पोषण देता है। जिससे बालों में मजबूती आती है और हमारे बाल झड़ने और टूटने से बचते हैं।

स्कैल्प की सफाई

यदि आप अपने बालों को लंबे समय तक घना, लंबा और काला बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए अपनी स्कैल्प को साफ रखना बहुत जरूरी है। सौंफ का तेल नियमित रूप से लगाने पर आपके सिर की सफाई होती है। जिससे सिर में किसी भी तरह के बैक्टीरिया और कवक को पनपने से रोका जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited