Coffee Hair Dye at Home: आज ही छोड़ें केमिकल वाले हेयर कलर, घर पर कॉफी से बनाएं नेचुरल हेयर कलर

Coffee Hair Dye at Home: सफेद बालों के लिए केमिकल वालेे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बजाए, घर पर बना कॉफी का प्राकृतिक हेयर कलर लगाना सुरक्षित और इफेक्टिव तरीका साबित हो सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं ‌।इसे बनाना भी आसान है।

सफेेद बालों से परेशान हैं तो घर पर आसानी से बनाएं कॉफी हेयर कलर

मुख्य बातें
  • कॉफी लगाने से सफेद बाल होते हैं काले
  • coffee की मदद से करें बालों को डाई
  • इस हेयर डाई को लगाने के फायदे जानकर रह जाएंगे दंग


Coffee Hair Dye at Home: बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आज के समय में जल्दी बाल सफेद होने लग जाते हैं। सफेद बालों को छिपाने के लिए हम ना जाने कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं। मार्केट में एक से एक महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बिकते हैं, जिन्हें बालों में अप्लाई करने से हमारे बाल डैमेज हो सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही कॉफी के हेयर कलर को बनाकर अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं, जिससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं जड़ से खत्म हो सकती हैं। इस प्राकृतिक हेयर कलर को लगाने से बालों को कलर तो मिलता ही है, इसके साथ ही शाइन भी बरकरार रहती है।

अगर आपको अपने बालों को डार्क ब्राउन करना है तो इसके लिए कॉफी सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं ‌और यह कंडीशनर का भी काम करता है।

End Of Feed