Hair Fall issue: क्या आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं? इसके पीछे हो सकती है इस विटामिन की कमी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों का सेवन न करने से बाल झड़ने लगते हैं। आइए जानें कि कौन से महत्वपूर्ण विटामिन बालों के झड़ने का कारण बनते हैं-

इस विटामिन की कमी की वजह से झड़ते हैं बाल (Source:istock)

Hair Fall issue: बालों का झड़ना हम सभी के जीवन का एक सामान्य हिस्सा है , लेकिन अगर यह तेजी से गिरने लगे तो यह चिंता का एक बड़ा कारण हो सकता है। एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बालों का झड़ना आम बात है, क्योंकि 50 प्रतिशत पुरुषों और महिलाओं को 50 वर्ष की आयु तक बालों के झड़ने का सामना करना पड़ता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसा शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण होता है । लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर पाता है, जिनमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं और यही बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से महत्वपूर्ण विटामिन की कनमी के कारण बाल झड़ते हैं।

इन विटामिन की कमी के कारण झड़ते हैं बालविटामिन डी3 की कमी के कारण झड़ते हैं बाल

यहां हम बात कर रहे हैं विटामिन डी3 की, इसकी कमी से बालों के साथ हड्डियों को भी नुकसान होता है। डॉक्टरों की सलाह है कि अगर शरीर में विटामिन डी3 का स्तर कम है तो ऐसे में शॉट्स यानी इंजेक्शन लेने की जरूरत पड़ सकती है। विटामिन डी3 की कमी के लक्षणों में थकान, मांसपेशियों में कमजोरी, अवसाद और बार-बार बीमार होना शामिल हैं। इसके साथ ही विटामिन डी3 की कमी से तनाव का स्तर बढ़ जाता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि इस विटामिन की कमी से न्यूरो संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और वह बार-बार संक्रमण का शिकार हो सकता है।

End Of Feed